Malmaas 2023 Date: मलमास या अधिक मास का महीना 18 जुलाई 2023, मंगलवार से शुरु हो रहा है. इसे अधिक मास और पुरुषोत्तम मास भी कहते हैं. हिंदू धर्म में इस मास का विशेष महत्व है. अधिक मास तीन साल में एक बार आता है. इस साल मलमास सावन के महीने में लगने जा रहा है. जानते हैं आखिर क्या होता है मलमास.
क्या होता है मलमास (What is Malmaas?)
हिंदू पंचाग के अनुसार सूर्य वर्ष 365 दिन और करीब 6 घंटे का होता है, वहीं चंद्र वर्ष 354 दिनों का माना जाता है. ऐसे में दोनों चंद्र और सूर्य वर्षों के बीच लगभग 11 दिनों का अंतर आ जाता है. जो तीन वर्ष में 33 दिन यानि की लगभग एक महीने का हो जाता है. इसी एक अतिरिक्त महीने को मलमास कहा जाता है. इसी बढ़े हुए माह को अधिक मास या मलमास कहा जाता है.
कब से कब तक है मलमास? ( Till which Date is Malmaas)
साल 2023 में मलमास का महीना 18 जुलाई, मंगलवार के दिन से शुरु होगा और 16 अगस्त, बुधवार 2023 तक चलेगा. इसे अधिक मास भी कहा जाता है. अधिक मास या मलमास में शुभ कार्य नहीं किए जाते .
मलमास में क्या ना करें (Malmaas Mein Kya Na Karen?)
- मलमास के दौरान शादी-विवाह जैसे शुभ काम नहीं करने चाहिए.
- मुंडन संस्कार और गृह प्रवेश जैसे कामों पर भी रोक है.
- इस दौरान नए घर का निर्माण नहीं करना चाहिए.
- प्रॉपर्टी को खरीदना और बेचना भी नहीं करना चाहिए.
मलमास में क्या करें? (What to do in Malmaas?)
- मलमास मे दान-पुण्य का काम जरुर करना चाहिए.
- इस माह में विष्णु जी की आराधना करनी चाहिए. विष्णु जी की पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है.
- मलमास में श्राद्ध कर्म किए जाते हैं.
Hariyali Amavasya 2023: हरियाली अमावस्या पर इस तरह लगाएं पौधें, नाराज पितर हो जाएंगे प्रसन्न
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.