Malmas 2023: आज मंगलवार 18 जुलाई 2023 से मलमास की शुरुआत हो चुकी है, जिसकी समाप्ति 16 अगस्त 2023 को होगी. मलमास को पुरुषोत्तम मास या अधिकमास भी कहते हैं. इस साल मलमास सावन के महीने में लगा है, जिससे सावन की अवधि 59 दिनों तक मान्य होगी.
मलमास लगते ही शुभ-मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है. लेकिन इस समय धर्म-कर्म से जुड़े काम किए जा सकते हैं. यह महीना भगवान विष्णु की उपासना के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है. साथ ही कुछ ऐसे भी काम होते हैं, जिन्हें मलमास लगते ही करना बंद कर देना चाहिए. क्योंकि मलमास में ये काम करने से घर की सुख-शांति भंग होती है. जानते हैं मलमास के दौरान किन कामों को नहीं करना चाहिए.
मलमास के दौरान इन 10 कामों का करें त्याग
- इन चीजों का न करें सेवन: मलमास लगते ही शहद, चौलाई, राई, प्याज, लहसुन, उड़द, गोभी, गाजर, मूली, दाल और नागरमोथा आदि जैसी चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए. मान्यता है कि इन चीजों का सेवन न सिर्फ स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है. बल्कि इससे आपके पुण्य कर्म भी समाप्त हो जाते हैं.
- बुरे विचारों से रहें दूर: मलमास में बुरे काम और बुरे विचारों से दूर रहें. मन में किसी के लिए भी बुरे विचार न लाएं. जितना हो सके इस समय अधिक से अधिक भगवान का स्मरण करें.
- ये शुभ-मांगलिक कार्य न करें: हिंदू धर्म में मलमास को महत्वपूर्ण माना गया है. लेकिन शुभ मांगलिक कार्यों के लिए यह समय अनुकूल नहीं होता है. मलमास के दौरान मुंडन, विवाह, गृहप्रवेश, नया घर खरीदना, नामकरण आदि जैसे काम वर्जित माने जाते हैं.
- तुलसी से जुड़ी ये गलतियां न करें: मलमास का महीना भगवान विष्णु की पूजा के लिए समर्पित होता है और तुलसी भगवान विष्णु को अतिप्रिय है. तुलसी के बिना विष्णु जी की पूजा अधूरी मानी जाती है. इसलिए मलमास में तुलसी से जुड़ी कोई भी गलतियां न करें.
- ऐसे भोजन का करें त्याग: मलमास को पूजा-पाठ और व्रत-उपवास के लिए बहुत ही खास माना जाता है. इसलिए इस महीने तामिसक भोजन का त्याग करना चाहिए. मलमास में लहसुन, प्याज, मांस, मछली, शराब जैसी चीजों का सेवन न करें.
- नया काम शुरू न करें: मलमास का समय शुभ काम के लिए उचित नहीं माना जाता है. इसलिए इस समय कोई भी नया काम या नया कारोबार शुरू नहीं करें. इससे हानि हो सकती है. वहीं मलमास में कोई बड़ा निवेश करने से भी बचें.
- देर तक न सोएं: मलमास में सुबह देर तक न सोएं. बल्कि सुबह जल्दी उठकर स्नानादि के बाद पहले पूजा-पाठ करें. वहीं मलमास के दौरान बिस्तर के बजाय भूमि पर सोना चाहिए.
- इन चीजों का करें दान: मलमास में दान करना बहुत अच्छा माना गया है. इससे ईश्वर की कृपा प्राप्त होती है. इस समय आप अन्न, केला, पीले वस्त्र, किताब, नारियल और दीपदान कर सकते हैं.
- व्रत की शुरुआत न करें: मलमास में आप पूजा-पाठ और व्रत आदि कर सकते हैं. लेकिन इस समय किसी नए व्रत की शुरुआत नहीं करनी चाहिए और न ही किसी व्रत का उद्यापन करें. लेकिन आप जो व्रत पहने से कर रहें है उसे कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Malmaas 2023 Date: मलमास क्या होता है? साल 2023 में कब से कब तक रहेगा मलमास, जानें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.