Mangal Ast 2021: 17 अगस्त से मंगल हो रहे हैं अस्त, इन राशि वालों के लिए यह समय होगा चुनौती भरा, रहें सावधान
Mangal Ast 2021: स्वाभाव से क्रूर माने जाने वाले मंगल ग्रह साल 2021 में 17 अगस्त से 29 नवंबर तक अस्त रहेंगे. इस दौरान ये सिंह राशि से कन्या और फिर तुला राशि में प्रवेश करेंगे.
![Mangal Ast 2021: 17 अगस्त से मंगल हो रहे हैं अस्त, इन राशि वालों के लिए यह समय होगा चुनौती भरा, रहें सावधान Mangal Ast 2021-Mars is setting in from August 17 this time will be challenging for these zodiac signs be careful Mangal Ast 2021: 17 अगस्त से मंगल हो रहे हैं अस्त, इन राशि वालों के लिए यह समय होगा चुनौती भरा, रहें सावधान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/20/52981a0dbcb448662b08009d71295da4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mangal Ast 2021: वैदिक शास्त्र में मंगल ग्रह को क्रूर ग्रह माना गया है. इन्हें ग्रहों का सेनापति भी कहा जाता है. मंगल ग्रह को पराक्रम, आत्मविश्वास, शक्ति और जोश, उत्साह का ग्रह माना जाता है. जिस व्यक्ति के कुंडली में मंगल ग्रह कमजोर स्थिति में होते हैं. उनमें आत्मविश्वास एवं उत्साह की कमी होती है. वे बहुत जल्द ही उत्तेजित होकर हिंसक स्वभाव के हो जाते हैं.
ज्योतिष के अनुसार मंगल ग्रह आज 17 अगस्त से 29 नवंबर 2021 तक अस्त रहेंगे. इस दौरान अर्थात अस्त अवस्था में वे 6 सितंबर 2021 को सिंह राशि से कन्या राशि में गोचर करेंगे. उसके बाद 22 अक्टूबर 2021 को तुला राशि में प्रवेश करेंगे. आइये जानते हैं कि मंगल ग्रह के अस्त होने से किन-किन राशि वालों के लिए यह समय चुनौतियों भरा रहेगा.
- मेष राशि: मेष राशि के लोगों में आत्मविश्वास की कमी आएगी. इन्हें जीवन में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. कोई काम शुरू करने के पहले बड़ों की राय अवश्य लें.
- सिंह राशि: मंगल ग्रह सिंह राशि में ही विराजमान हैं और यहां ये 6 सिम्बर तक अस्त अवस्था में ही रहेंगे. इससे इनको इस दौरान जीवन में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि इनका सामना आप अच्छे ढंग से करेंगे.
- कन्या राशि: इस राशि के जातकों में साहस और पराक्रम में कमी रहेगी. इस दौरान कोई जोखिमवाला कम न करें. भारी नुकसान हो सकता है. आर्थिक मामलों में सतर्क रहें.
- वृश्चिक राशि: इस दौरान जीवन में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. वाद-विवाद से बचें. सामाजिक प्रतिष्ठा आहत हो सकती है. कार्यक्षेत्र में संभलकर रहें.
- कुंभ राशि: कुंभ राशि वालों लिए यह समय मुश्किल भरा होगा. जीवन साथी से मनमुटाव रहेगा. व्यापारियों को कारोबार में आगे बढ़ने की कोशिश करनी चाहिए.
- तुला राशि: तुला राशि वालों को वाहन चलाते समय सावधान रहना होगा अन्यथा चोट लग सकती है. वैवाहिक जीवन में मुश्किलें हो सकती हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)