Mangal Dosh Nivaran: कुंडली में है मंगल दोष तो मंगलवार के दिन करें इन मंत्रों का जाप, सभी परेशानियां होंगी दूर
Mangal Dosh Mantra: मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा का विधान है. सच्चे श्रद्धा से बजरंगबली का ध्यान लगाने से भगवान का आशीर्वाद प्राप्त होता है. हनुमान जी को बल, बुद्धि और विद्या का दाता कहा जाता है.
Mangal Dosh Mantra: मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा (Hanuman Ji Puja) का विधान है. इस दिन सच्चे श्रद्धा से बजरंगबली (Bajrangbali Puja) का ध्यान लगाने से भगवान का आशीर्वाद प्राप्त होता है. हनुमान जी को बल, बुद्धि और विद्या का दाता कहा जाता है. कहते हैं हनुमान जी का नाम जपने से भक्तों के सभी बिगड़े काम बन जाते हैं. इन्हें कई नामों से जाना जाता है. हनुमान जी को संकट हरने वाला भी कहते हैं.
मंगलवार के दिन हनुमान जी (Hanuman Ji) के साथ मंगल ग्रह की पूजा भी की जाती है. ज्योतिषियों का कहना है कि कुंडली में मांगलिक होने पर जातक के विवाह में देरी होती है. मंगल ग्रह के मांगलिक प्रभाव से बचने के लिए मंगलवार के दिन इन मंत्रों के जाप से मंगल दोष से मुक्ति मिलती है. आइए जानें.
मंगल ग्रह का प्रार्थना मंत्र-
'ॐ धरणीगर्भसंभूतं विद्युतकान्तिसमप्रभम।
कुमारं शक्तिहस्तं तं मंगलं प्रणमाम्यहम।।'
मंगल गायत्री मंत्र
ॐ क्षिति पुत्राय विदमहे लोहितांगाय
धीमहि-तन्नो भौम: प्रचोदयात।
मंगल ग्रह का तांत्रिक मंत्र-
-ॐ हां हंस: खं ख:
-ॐ हूं श्रीं मंगलाय नम:
-ॐ क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम:
मंगल का नाम मंत्र
ॐ अं अंगारकाय नम: ॐ भौं भौमाय नम:"
ऊँ नमो भगवते पंचवदनाय पश्चिमुखाय गरुडानना
मं मं मं मं मं सकल विषहराय स्वाहा।।
धार्मिक मान्यता है कि इस मंत्र के जाप से जीवन में सुख-समृद्धि, शांति का आगमन होता है. आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए नियमित रूप से स्नान-ध्यान के बाद कम से कम 11 बार इसका जाप अवश्य करें. इससे आर्थिक स्थिति में सुधार होता है.
ॐ हं हनुमंते रुद्रात्मकाय हुं फट्
नियमित रूप से पूजा के समय इस मंत्र का जाप करने से हनुमान जी जल्दी प्रसन्न होते हैं. बता दें कि हनुमान जी की पूजा से पहले इस मंत्र का उच्चारण करें.
अन्य उपाय
- मंगलवार के दिन नियमित रूप से हनुमान जी से शुभ फल की प्राप्ति होती है.
- मंगलवार के दिन मंदिर जाएं और हनुमान जी को प्रसाद दें.
- नियमित रूप से हनुमान जी का ध्यान करते हुए हनुमान चालीसा का पाठ करें.
- आज के दिन सुंदरकांड सहित रामचरितमानस का पाठ कर सकते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.