Mars Transit in Cancer 2023: ग्रहों के सेनापति मंगल 10 मई 2023 को दोपहर 02 बजकर 13 मिनट पर मिथुन राशि से निकलकर कर्क राशि में प्रवेश करेंगे. कर्क राशि में मंगल ग्रह 1 जुलाई तक गोचर करेंगे. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों का राशि परिवर्तन बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखता है.
इसका प्रभाव देश-दुनिया के साथ व्यक्ति के जीवन पर भी साफ देखा जा सकता है. मेष और वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल को बहुत बलवान ग्रह माना जाता है. मंगल को साहस, अस्त्र-शस्त्र, क्रोध, युद्ध का कारक ग्रह माना जाता है.कुंडली में मंगल की अच्छी दशा बेहद कामयाब बनाती है. वहीं इस ग्रह की बुरी दशा इंसान से सब कुछ छीन भी सकती है. मई में मंगल के गोचर से कई राशियों किस्मत चमकने वाली है. आइए जानते हैं वह कौन सी राशियां है.
मंगल गोचर 2023 इन राशियों के खुलेंगे भाग्य (Mangal Gochar 2023 Lucky zodiac sign)
कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि वालों के 6वें भाव में मंगल का गोचर हो रहा है. मंगल की कृपा से कुंभ राशि वालों की बल्ले-बल्ले होने वाली है. जिस क्षेत्र में काम करेंगे उसमें सफलता मिलेगी. कोर्ट-कचेहरी के लंबित मामले सुलझेंगे. विरोधी कार्य में बाधा नहीं डाल पाएंगे. कार्यस्थल पर काम की सराहना होगी, इससे तरक्की और आय में वृद्धि के योग बन रहे हैं. परिवार का सहयोग मिलेगा. बिजनेस के संबंध में यात्रा सफल रहेगी.
कन्या राशि (Virgo)
मंगल का गोचर कन्या राशि के लिए बहुत लाभदायक होने वाला है. मंगल का गोचर कन्या राशि वालों के 11वें भाव में होगा, इससे व्यापार में मुनाफे के प्रबल योग है. धन संबंधी समस्या का निवारण होगा.लंबे समय से अटके काम पूरे हो जाएंगे. सेहत में सुधार होगा, हालांकि वैवाहिक जीवन में तनाव कि स्थिति बनेगी ऐसे में वाद-विवाद से बचें.
मीन राशि (Pisces)
मीन राशि वालों के लिए मंगल का गोचर कई सौगातें लेकर आएगा. मंगल इस राशि के 5वें भाव में गोचर करने जा रहे हैं. जो छात्र कॉम्पीटेटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्रों को सफलता मिलेगी. कोर्ट-कचेहरी के लंबित मामले सुलझेंगे. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को अच्छी खबर मिल सकती है. प्रेम संबंध में चल रहा मनमुटाव दूर होगा. मान-सम्मान में बढ़ोत्तरी होगी.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.