Mars Transit 2020: 22 मार्च 2020 को मंगल राशि परिवर्तन कर रहे हैं. इस दिन मंगल धनु राशि से निकल कर अपनी उच्च राशि मकर में प्रवेश करेंगे. मंगल इस राशि में 5 मई तक गोचर करेंगे. मंगल का राशि परिवर्तन बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इसी दौरान पंच महापुरुष,रुचक और शश महापुरुष योग भी बन रहा है.


मंगल को देवताओं का सेनापति कहा गया है. मंगल जब जन्म कुंडली में अच्छी अवस्था में होते हैं तो जातक को अच्छा फल प्रदान करते हैं वहीं अशुभ होने पर मंगल हानि भी कराते हैं. मंगल 22 मार्च की रात्रि 8.33 मकर राशि में प्रवेश करेंगे. मंगल का यह परिवर्तन सभी 12 राशियों पर अपना प्रभाव दिखाएगा.


मंगल का स्वभाव


ज्योतिष शास्त्र में मंगल ग्रह को साहसिक ग्रह माना गया है. जिन लोगों की कुंडली में मंगल अच्छी स्थिति में होते हैं वे जातक सेना, पुलिस और प्रशासनिक कार्यों को करने वाले होते हैं. मंगल ग्रह एक अग्नि तत्व ग्रह है. जिस कारण मंगल प्रधान व्यक्ति को गुस्सा अधिक आता है.


राशियों पर प्रभाव


मेष राशि, वृष, मिथुन, कर्क, कन्या, तुला, धनु, मकर और कुंभ राशि के जातकों के लिए मंगल का परिवर्तन कुछ तनाव दे सकता है. इसलिए इन राशि के जातकों को विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. विवादों से बचे और क्रोध न करें. मंगल का राशि परिवर्तन सिंह, वृश्चिक और मीन राशि के लिए अच्छा फल लेकर आ रहा है1 इस दौरान रूके हुए कार्य पूर्ण होंगे. धन की प्राप्ति भी होगी.


मंगल के उपाय
मंगल की अशुभता को दूर करने के लिए हनुमान जी की पूजा करें. भगवान शिव की आराधना करने से भी मंगल शांत होंगे. हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ पढ़ने से तनाव दूर करने में मदद मिलेगी.


हर मंगलवार को पढ़ें हनुमान चालीसा, इन छंदो का है विशेष महत्व