Mangala Gauri Aarti Song: इस साल सावन का महीना 14 जुलाई 2022 से प्रारंभ हो रहा है. इसमें चार मंगल मंगला गौरी व्रत रखे जाएंगे. हिंदू धर्म में सावन के मंगलवार को मंगला गौरी व्रत करने का विधान है. मान्यता है कि मंगला गौरी व्रत रखने और भगवान शिव तथा माता पार्वती की सच्चे मन से पूजा करने वाले की हर मनोकामना पूर्ण होती है. इस व्रत को पति-पत्नी अगर एक साथ करते हैं तो मां गौरी का विशेष आशीर्वाद मिलता है साथ ही दोनों का रिश्ता भगवान शंकर व माता पार्वती की तरह अटूट हो जाता है.इस दिन मां की पूजा आराधना करने से संतान की प्राप्ति होती है. यहां पढ़े मंगला गौरी की आरती.
मंगला गौरी आरती
जय मंगला गौरी माता, जय मंगला गौरी माता
ब्रह्मा सनातन देवी शुभ फल दाता।
जय मंगला गौरी...।
अरिकुल पद्मा विनासनी जय सेवक त्राता,
जग जीवन जगदम्बा हरिहर गुण गाता।
जय मंगला गौरी...।
सिंह को वाहन साजे कुंडल है,
साथा देव वधु जहं गावत नृत्य करता था।
जय मंगला गौरी...।
सतयुग शील सुसुन्दर नाम सटी कहलाता,
हेमांचल घर जन्मी सखियन रंगराता।
जय मंगला गौरी...।
शुम्भ निशुम्भ विदारे हेमांचल स्याता,
सहस भुजा तनु धरिके चक्र लियो हाता।
जय मंगला गौरी...।
सृष्टी रूप तुही जननी शिव संग रंगराताए
नंदी भृंगी बीन लाही सारा मद माता।
जय मंगला गौरी...।
देवन अरज करत हम चित को लाता,
गावत दे दे ताली मन में रंगराता।
जय मंगला गौरी...।
मंगला गौरी माता की आरती जो कोई गाता
सदा सुख संपति पाता।
जय मंगला गौरी माता,
जय मंगला गौरी माता।।
ये भी पढ़ें :-Mangala Gauri Vrat 2022 : मंगला गौरी व्रत में पढ़ें माता पार्वती चालीसा, होगी सभी मनोकामनाएं पूरी
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें