Mangalwar Totke: हिंदू धर्म में हनुमान जी को कलयुग में सबसे जल्दी प्रसन्न होने वाला देवता माना जाता है. मंगलवार के दिन बजरंगबली की उपासना और उनसे जुड़े कुछ खास उपाय करने से सब बिगड़े काम बन जाते हैं. कहते हैं कि बजरंगबली जिस पर प्रसन्न हो जाए उसके वारे न्यारे हो जाते हैं.


भगवान हनुमान अपने भक्तों की सभी बाधाएं दूर कर खुशियों के रास्ते खोल देते हैं. अगर आपकी किस्मत आपका साथ नहीं दे रही है और आपका बनता हुआ काम बार-बार बिगड़ रहा है तो मंगलवार के दिन ये नींबू के खास उपाय जरुर करें.



मंगलवार को करें नींबू का टोटका (Tuesday Nimbu Totka)


नौकरी में आ रही है दिक्कत - अच्छी पढ़ाई और मेहनत करने के बाद भी नौकरी नहीं मिल रही है. इंटरव्यू में बात बनने के बाद भी बिगड़ रही है तो मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर में एक नींबू और चार लौंग लेकर जाएं. नींबू पर चारों लौंग लगा दें और फिर हनुमान चालीसा का पाठ करें. मान्यता है इससे शीघ्र ही जॉब की तलाश पूरी होती है और मनचाही नौकरी के योग बनते हैं.


शादी में विलंब -  सगाई होने के बाद रिश्ता बार-बार टूटना या फिर बेटी की शादी में विलंब हो रहा है तो मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर में बजरंगबली को गुड़ चने का भोग लगाएं. अब मंदिर में ही एक नींबू को अपने सिर से सात बार घुमाकर बाबा से विवाह की अड़चने दूर करने की प्रार्थना करें. अब नींबू के दो टुकड़े कर लें. अब चौराहे पर दाएं हाथ का टुकड़ा बायीं ओर और बाएं हाथ का टुकड़ा दायीं ओर फेंक कर चले आएं और पीछे मुड़कर ना देखें. शादी के लिए ये टोटका बहुत कारगर है.


व्यापार में मंदी - अगर बिजनेस में लगातार घाटा हो रहा है मां लक्ष्मी की कृपा नहीं मिल रही तो मंगलवार के दिन नींबू और हरी मिर्च को अपनी दुकान या शोरूम के मुख्य द्वार पर लटका दें और हर मंगलवार को इसे बदले. मान्यता है इससे टोने-टोटके का असर नहीं होता और बुरी नजर से छुटकारा मिलता है.


वास्तु दोष - जिस घर में नींबू का पेड़ होता है वहां वास्तु दोष नहीं रहता. इसके लिए मंगलवार को नींबू का घर के मेन गेट के ठीक सामने लगाने से शुभ फल मिलता है. नींबू का पेड़ घर में होने से नकारात्मकता नहीं आती.


Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर रहेगी भद्रा, जानें 30 या 31 अगस्त, राखी बांधना कब रहेगा शुभ


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.