Mangalwar Puja: हिंदू धर्म में सप्ताह का हर वार या दिन किसी न किसी देवी-देवता की पूजा-व्रत के लिए समर्पित होता है. ठीक इसी तरह मंगलवार का दिन हनुमान जी की पूजा के लिए शुभ माना जाता है और यह दिन हनुमान जी की पूजा-व्रत के लिए समर्पित है.
लेकिन मंगलवार के दिन आप हनुमान जी के साथ ही शनि देव की भी पूजा कर सकते हैं. ठीक इसी तरह आप शनिवार के दिन भी शनि देव के साथ हनुमान जी की पूजा कर सकते हैं. कहा जाता है कि, हनुमान जी की पूजा करने वाले भक्तों पर शनि देव की कृपा हमेशा बनी रहती है.
हनुमान जी और शनि देव के बीच क्या संबंध है और क्यों हनुमान जी की पूजा से शनि महाराज प्रसन्न होते हैं. यह प्रश्न लोगों के मन में हमेशा रहता है. दरअसल इससे जुड़ी एक पौराणिक कथा है, जिसमें इसका कारण बताया गया है, आइये जानते हैं इसके बारे में.
हनुमान जी और शनि देव की कथा (Mythological Story Of Hanuman ji and Shani Dev)
यह कथा त्रेतायुग के रामायण काल के समय की है. दरअसल रावण जब सीताजी का हरण कर उन्हें लंका ले गए थे, तब प्रभु राम के कहने पर हनुमान जी माता सीता को ढूंढ़ते हुए लंका पहुंचे. जब हनुमान जी लंका पहुंचे तो उन्होंने देखा कि, रावण ने वहां शनि देव को भी पहले से ही बंदी बनाकर रखा हुआ है.
उस समय माता सीता को तो हनुमान जी अपने साथ नहीं ले जा सके. क्योंकि माता सीता ने कहा कि, जब प्रभु श्रीराम उन्हें लेने आएंगे, वो तभी उनके साथ जाएंगी. लेकिन हनुमान जी ने शनि देव की सहायता की और उन्हें रावण के कैद से बाहर निकाला. हनुमान जी ने जब शनि देव की सहायता की तो इससे वे खूब प्रसन्न हुए और हनुमान जी को इसके बदले में कुछ वरदान मांगने को कहा.
तब हनुमान जी ने कहा कि- जो भक्त श्रद्धा और निष्ठा से मेरी पूजा करेगा, उसे आप कभी दंड नहीं देंगे. अपने वचन अनुसार शनि देव हनुमान जी की ये बात मान गए. इसके बाद से ही शनिवार के दिन शनि देव की पूजा के साथ ही हनुमान जी की पूजा की जाने लगी.
इसलिए अगर आप शनि देव की कृपा पाना चाहते हैं या उनके दंड से बचना चाहते हैं शनिवार के दिन के साथ ही मंगलवार को भी हनुमान जी और शनि देव की पूजा कर सकते हैं. इसी के साथ आप मंगलवार के दिन शनि देव संबंधित उपायों को भी कर सकते हैं. इससे आपको शनि देव और हनुमान जी दोनों की कृपा प्राप्त होगी.
ये भी पढ़ें: Shani Dev: शनि देव की आरती से बनते हैं बिगड़े काम, लेकिन इन नियमों का पालन न करें पर हो सकती है मुश्किल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.