Mangalwar Upay: मंगलवार का दिन हनुमान जी (Hanuman Ji) को समर्पित है. इस दिन हनुमान जी की पूजा (Puja) के साथ उनके उपाय आपको जीवन में तरक्की दिला सकते हैं.  


इन महाउपाय को करने से बजरंगबली (Bajrangbali) प्रसन्न होते हैं और राह में आने वाली सभी बाधाओं को शीघ्र ही दूर कर देते हैं.


केसरीनंदन अपनो भक्तों के सभी संकट हर लेते हैं और उनके बिगड़े काम बनने लगते हैं. 


प्रभु श्री राम (Shree Ram) भक्त हनुमान जी के अचूक उपाय (Upay) आपको जीवन में तरक्की दिला सकते हैं. मंगलवार के दिन हनुमान जी का पूजा-पाठ (Puja-Paath) करने से उनका आशीर्वाद बना रहता है. आइये जानते हैं हनुमान जी के उपाय.( Hanuman Ji Ke Upay)


मंगलवार के उपाय (Mangalwar Ke Upay)



  • राह में आने वाली बाधाओं के उपाय


मंगलवार के दिन सुबह हनुमान मंदिर जाएं और हनुमान जी की मूर्ति के समक्ष घी का दीपक जलाएं. 
हनुमान जी को चोला चढ़ाएं, माला पहनाएं और लड्डुओं का भोग लगाएं.
इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें.



  • आर्थिक तंगी के उपाय


अगर आप पैसे की तंगी से परेशान है तो मंगलवार के दिन बंदरों को गुड़, चना, मूंगफली या केला खिलाएं.
अगर बंदरों को ना खिला पाएं तो किसी जरूरतमंद को इन चीजों का दान दें.
इस महाउपाय को 11 मंगलवार तक करने से आर्थिक तंगी दूर हो सकती है.



  • समस्या से मुक्ति उपाय


मंगलवार के दिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें. इससे हनुमान जी की कृपा से जीवन की समस्त समस्याओं से मुक्ति मिलेगी.
हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार को शाम में केवड़े का इत्र और गुलाब की माला चढ़ाएं.



  • मंगल ग्रह को मजबूत करने के उपाय


अगर किसी का मंगल कमजोर हैं तो मंगलवार के दिन मंगल को मजबूत करने के लिए हनुमान जी की पूजा करें. मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने से मंगल दोष (Mangal Dosh) दूर होता है.



  • बुरी नजर का उपाय


मंगलवार के दिन जौ के आटे में काला तिल और तेल मिलाकर एक रोटी बनाएं. इस रोटी को तेल और गुड़ चुपड़कर नजर लगने वाले व्यक्ति या बच्चे से सात बार वारकर भैंस को खिला दें. इससे बुरे नजर का प्रभाव तुरंत खत्म हो जाता है.



  • शत्रुओं पर विजय पाने के उपाय


मंगलवार के कम से कम 11 बार बजरंग बाण का पाठ करें. इस उपाय को लगातार 21 मंगलवार तक करें. ऐसा करने से आप अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्त कर सकते हैं.


Darsh Amavasya 2024: अगर आप भी कालसर्प दोष से हैं पीड़ित तो 07 मई पर पड़ने वाली दर्श अमावस्या पर जरुर करें ये उपाय


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.