Mangalwar Vrat Benefits Puja Vidhi and Importance: हिंदू धर्म में भगवान हनुमान को पराक्रम,बल, साहस और भक्ति का देवता माना जाता है. हनुमान जी की पूजा के लिए मंगलवार का दिन शुभ माना जाता है. इस दिन किए पूजा-व्रत से भक्तों से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.


कहा जाता है कि भगवान हनुमान आज भी सशरीर पृथ्वी पर उपस्थित हैं. इसलिए गोस्वामी तुलसीदास जी ने एक चौपाई में लिखा है- ‘चारो जुग परताप तुम्हारा है परसिद्ध जगत उजियारा।’ इसका अर्थ है, सभी देवों में भगवान हनुमान एकमात्र ऐसे देवता हैं, जो हर युग में किसी न किसी रूप व गुणों के साथ जगत के लिए संकटमोचक बनकर मौजूद रहेंगे.



शास्त्रों में भी मंगलवार व्रत और हनुमानजी की पूजा के महत्व व लाभ का बखान किया गया है. मंगलवार व्रत के अनेक लाभ हैं. जो व्यक्ति मंगलवार के दिन व्रत रखकर हनुमान जी की पूजा करता है, उसपर हनुमान जी की विशेष कृपा रहती है. जानते हैं मंगलवार व्रत के लाभ, पूजा विधि के बारे में और किन्हें करना चाहिए मंगलवार का व्रत.


किन्हें रखना चाहिए मंगलवार का व्रत


वैसे तो हर कोई मंगलवार का व्रत कर सकता है. इस व्रत को कम से कम 21 मंगलवार तक जरूर करें. इसके बाद व्रत का उद्यापन कर सकते हैं. लेकिन ज्योतिष के अनुसार, विशेषकर मेष और वृश्चिक राशि वाले लोगों को मंगलवार का व्रत जरूर करना चाहिए. क्योंकि इन राशि के स्वामी मंगल ग्रह हैं. इसके साथ ही कर्क राशि में मंगल को नीच माना जाता है. इसलिए कर्क राशि वालों को भी मंगलवार का व्रत रखना चाहिए, इससे लाभ होगा. इन राशि के लोग अगर मंगलवार का व्रत रखेंगे तो उन्हें भगवान हनुमान के साथ ही मंगल देव की भी कृपा प्राप्त होगी.


मंगलवार व्रत के लाभ (Mangalwar Vrat Benefit)



  • मंगलवार का व्रत रखने से अमंगल का नाश होता है और सभी संकट दूर हो जाते हैं.

  • मंगल दोष के प्रभाव को कम करने के लिए भी मंगलवार का व्रत बहुत लाभकारी माना जाता है.

  • शनि ग्रह की पीड़ा से मुक्ति के लिए मंगलवार का व्रत रखें और हमुमान जी की पूजा करें. इससे शनि की ढैय्या और साढ़ेसाती का प्रभाव कम होता है.

  • संतान प्राप्ति और विवाह में आ रही बाधाएं भी मंगलवार व्रत के प्रभाव से दूर हो जाती है.

  • रक्त संबंधी परेशानियों से निजात पाने, क्रोध पर काबू पाने, बुरी शक्तियों से मुक्ति पाने और संकटों के नाश के लिए मंगलवार व्रत को महत्वपूर्ण माना जाता है.

  • मंगलवार का व्रत करने से मान-सम्मान, साहस और पुरुषार्थ में वृद्धि होती है.


मंगलवार पूजन विधि (Mangalwar Puja Vidhi)


मंगलवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नानादि से निवृत्त होकर साफ कपड़े पहन लें. इसके बाद भगवान हनुमान का ध्यान करते हुए व्रत का संकल्प लें. अब पूजाघर या किसी एकांत व साफ-सुथरे स्थान में ईशान कोण की दिशा (उत्तर-पूर्व कोने) में हनुमान जी की मूर्ति या तस्वीर स्थापित करें. भगवान को चमेली का तेल मिलाकर लाल चोला चढ़ाएं. फिर सिंदूर, रोली, लाल फूल, नारियल, पान का बीड़ा और अक्षत चढ़ाएं. भगवान को गुड़-चने, बेसन के लड्डू या बूंदी के लड्डुओं का भोग अर्पित करें. हनुमान जी की पूजा में चमेली तेल का दीपक जलाएं और हाथ में फूल-अक्षत लेकर मंगलवार की व्रत कथा पढ़ें. पूजा के आखिर में हनुमान जी की आरती करें.


ये भी पढ़ें: Mangla Gauri Vrat 2023: अधिकमास का पहला मंगला गौरी व्रत कल, इन उपायों से मंगल दोष होगा दूर और बनेंगे विवाह के योग




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.