Mangla Gauri Vrat 2022: इस तरह से करें मंगला गौरी व्रत का उद्यापन, पूरी होगी मनोकामना
Sawan Mangla Gauri Vrat 2022: पुराणों के अनुसार, भगवान शिव-पार्वती को श्रावण माह अति प्रिय है. इसलिए मंगला गौरी व्रत श्रावण माह के मंगलवार को ही किया जाता है.
Sawan Mangla Gauri Vrat 2022 Udyapan: सावन के मंगलवार को मंगला गौरी व्रत किया जाता है. मान्यता है कि व्रत करने से वैवाहिक जीवन से जुड़ी समस्याएं खत्म होती हैं और संतान सुख की प्राप्ति होती है. इस साल सावन का पहला मंगला गौरी व्रत 19 जुलाई को पड़ रहा है. मंगला गौरी व्रत का उद्यापन सावन महीने के शुक्ल पक्ष में किया जाता है. इस साल सावन में 4 मंगलवार पड़ रहे हैं, जो कि बहुत ही शुभ संयोग माना जाता है.
सुहागिनों के लिए यह व्रत बहुत ही शुभ माना गया है. इस व्रत में 16 मंगलवार के बाद 17 वें मंगलवार को या 20 मंगलवार के बाद 21 वें मंगलवार को उद्यापन किया जाता है. बिना उद्यापन के मंगला गौरी व्रत निष्फल होता है.
मंगला गौरी पूजा व्रत उद्यापन विधि (Mangla Gauri Puja Vrat Udyapan Vidhi)
सोलह या बीस मंगलवार के व्रत करने के बाद मंगला गौरी व्रत का उद्यापन मंगलवार के दिन करें.
- सबसे पहले सुबह जल्दी उठकर स्नान करके लाल रंग के वस्त्र धारण करें.
- उद्यापन के दिन उपवास रखें और गठजोड़े से पूजा करें.
- एक चौकी के चारों पैरों में केले का खम्बा बांध दें. फिर यथाविधि कलश की स्थापना करें तथा कलश के ऊपर यथाशक्ति मंगला गौरी की स्वर्णमूर्ति की स्थापना करें.
- माँ को साड़ी , ब्लाउज , ओढ़नी , नथ और सुहाग के सामान चढ़ाकर हमेशा की तरह पूजा करें और कथा सुने.
- इसके बाद गणेशादि का स्मरण करके ‘ श्रीमङ्गलागौर्यै नमः ‘ इस नाम मन्त्र से गौरी की पूजा करें और सोलह दीपकों से आरती करें.
- इसके बाद मन्नत के अनुसार किसी पंडित या पुरोहित को तथा सोलह सुहागन स्त्रियों को भोजन कराएं.
- आखिरी मंगलवार को पूरे परिवार के साथ सुहागन स्त्री अपने पति के साथ हवन करे.
- पूर्णाहुति में पूरे परिवार व सगे-संबंधियों को शामिल करें और अंत में आरती करें.
- पीतल के भगोने में चावल और दक्षिणा डालकर ब्राह्मण को दें.
- अंत में अपनी सासू मां के चरण स्पर्शकर उन्हें भी चांदी के एक बर्तन में सोलह लड्डू, आभूषण, वस्त्र तथा सुहाग पिटारी दें.
- इस प्रकार नियमपूर्वक मंगला गौरी व्रत का पालन और उद्यापन करने से सुहागन स्त्रियों को वैधव्य की प्राप्ति नहीं होती.
ये भी पढ़ें :-
Nag Panchami 2022: क्यों मनाया जाता है नागपंचमी का त्योहार, जानें क्या है कारण ?
Dussehra 2022 Date: कब है दशहरा, नोट करें विजयदशमी की पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और महत्व
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें