Mantra Jaap: सफलता के लिए कड़ी मेहनत आवश्यक होती है लेकिन कभी-कभी बहुत कोशिश के बाद भी सफलता नहीं मिलती हैं और हम निराश होने लगते हैं. ऐसे में मंत्रों के जाप बहुत प्रभावशाली माने जाते हैं. माना जाता है कि मंत्रों के जाप से हमारे शरीर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ने लगती है .लगातार मंत्र का जाप करने से भटकता हुआ मन मंत्र पर केंद्रित हो जाता है और इसके प्रभाव से सारे बिगड़े काम बनने लगते हैं.
ज्योतिष शास्त्र में कई परेशानियों को दूर करने के लिए मंत्रों के जाप को महत्वपूर्ण बताया गया है. यही कारण है कि सुख-समृद्धि, सकारात्मकता, धन लाभ और सफलता के लिए मंत्रों का जाप लाभकारी सिद्ध होता है. जानते हैं कि किन मंत्रों का जाप करक आप अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति कर सकते हैं.
ॐ श्री गणेशाय नम:
गणेशजी सभी देवताओं में सर्वप्रथम पूजनीय माने जाते है. किसी भी काम की शुरुआत गणपति की पूजा के बाद ही की जाती है. अगर आपको काम में अक्सर असफलता मिलती है तो आप घर से निकलने से पहले भगवान गणेश की पूजा करें और 'ॐ श्री गणेशाय नम:' मंत्र का कम से कम ग्यारह बार जाप करें. इससे काम में आने वाली सारी बाधाएं दूर हो जाती हैं और हर काम में सफलता मिलती है.
ॐ ऐं श्रीं भाग्योदयं कुरु कुरु श्रीं ऐं फट्
इसे भाग्यनोत्ति मंत्र कहा जाता है. इस मंत्र के जाप से सोया हुआ भाग्य भी जाग जाता है. इस मंत्र के नियमित जाप से जीवन में सकारात्मकता और सुख-शांति आती है और सारे दुख दूर हो जाते हैं. इस मंत्र का जाप आप अपनी सुविधानुसार 11, 21 या 51 बार जाप कर सकते हैं. यह मंत्र कार्यों में सफलता दिलाता है. इसके जाप से धन संबंधी सारी परेशानियां भी दूर हो जाती हैं. इस भाग्योन्नति मंत्र का जाप लगातार 21 दिनों तक करने से लाभ मिलता है.
राम लक्ष्मणौ सीता च सुग्रीवों हनुमान कपि।
पञ्चैतान स्मरतौ नित्यं महाबाधा प्रमुच्यते।।
यह भगवान श्रीराम का मंत्र है. कार्य में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए इस मंत्र का जाप उत्तम माना जाता है. जरूरी काम के लिए घर से निकलने से पहले इसका जाप करने से लाभ होता है. इस मंत्र के जाप से सारे कष्ट दूर होते हैं. सुबह उठकर स्नानादि करने के बाद 108 बार इस मंत्र का जाप करने संकट दूर हो जाते हैं और मनोकामनाओं की पूर्ति होती है. इस मंत्र के जाप से प्रभु राम की कृपा प्राप्त होती है और हर कार्य में सफलता मिलती है.
ये भी पढ़ें
आज द्विपुष्कर योग का शुभ संयोग, इन राशियों को होगा लाभ ही लाभ
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.