अप्रैल का महीना धार्मिक दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है. इस माह में कई महत्वपूर्ण व्रत और पर्व आ रहे हैं. वहीं ग्रह नक्षत्रों के लिहाज से भी ये महीन काफी खास बताया जा रहा है. दरअसल अप्रैल में कई ग्रहों की स्थिति और चाल परिवर्तन होने जा रहा है. बता दें कि इस महीने में जहां 5 अप्रैल को गुरु का राशि परिवर्तन हो रहा है तो वहीं  सूर्य और मंगल के साथ शुक्र भी अपनी चाल इसी महीनें बदलने जा रहे हैं. गौरतलब है कि ज्योतिष की दृष्टि से सभी 12 राशियों के लिए ये महीना काफी महत्वपूर्ण हो गया है. वहीं ग्रहों के बन रहे योग-संयोग के कारण 5 राशियों के लिए कुछ उतार-चढ़ाव रहने का भी अनुमान है. जाने 5 राशि के लिए कैसा रहेगा ग्रहों का परिवर्तन


मेष राषि


इस राशि के लिए अप्रैल का महीना काफी भागदौड़ भरा रहने वाला है. मेहनत के बावजूद मनचाहे परिणाम न मिलने से निराशा होगी. जेब पर भी बोझ बढ़ेगा. सिर दर्द जैसी बीमारी तकलीफदेह रहेगी. हालांकि अप्रैल के अंत तक सूर्य का गोचर होने से आत्मविश्वास बढ़ जाएगा.


कर्क राशि


इस राशि वालों के लिए भी अप्रैल का महीना उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है. स्वास्थ्य का ख्याल रखें. ज्यादा खर्चा न करें.


सिंह राशि


सिंह राशि वालों को अप्रैल के महीने में कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. सेहत भी गड़बड़ा सकती है. कोई निवेश न करें और लेन-देन से भी बचें.


कन्या राशि


इस राशि वालों के लिए अप्रैल का महीना कभी खुशी देगा तो कभी गम. कार्यक्षेत्र में तनाव रहेगा. कई मुश्किलें भी आ सकती हैं. इस राशि वाले छात्र पढाई पर ज्यादा ध्यान दें. खान-पान में भी संयम बरतें तो अच्छा रहेगा.


मकर राशि


इस महीने इस राशि से गुरु निकल जाएंगे. लेकिन इससे भी स्थिति ज्यों की त्यों ही बनी रहेगी. परिवार में मांगलिक कार्यों को लेकर चर्चा हो सकती है. घरेलू पेशानियां मुश्किल खड़ी कर सकती हैं. कार्यों में सफलता पानी है तो कडी मेहनत करें. घर में कभी बच्चे तो कभी पार्टनर की वजह से तनाव हो सकता है.


ये भी पढ़ें

Gudi Padwa 2021: कब है गुड़ी पड़वा? जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

सफलता की कुंजी: जॉब और बिजनेस में होना है सफल, तो इन गुणों का करें विकास, फिर देखें चमत्कार