March Festival : धर्म कर्म के लिए मार्च का महीना बेहद खास है. मार्च में ही होली का पर्व भी है. 3 मार्च से होलाष्टक लग जाएगा. जिसमें कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जा सकेगा. इसके अतिरिक्त मार्च माह में कई पर्व और व्रत भी हैं. जिनके बारे में यहां जानकारी दी जा रही है.


6 मार्च: इस दिन आमला की एकादशी है. यह एकादशी शुक्रवार के दिन है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. एकादशी का व्रत बहुत ही शुभ माना जाता है. इस दिन व्रत रखने से मनोकामना पूर्ण होती है.


9 मार्च: इस दिन छोटी होली का पर्व है. इस बार छोटी होली सोमवार को है. इस दिन होलिका दहन भी किया जाता है. इस दिन फाल्गुन पूर्णिमा भी है.


10 मार्च: पूरे देश में इस दिन होली का पर्व मनाया जाएगा. इस होली पर रंग खेला जाता है. इस बार होली का पर्व मंगलवार को है.


14 मार्च: मीन संक्रांति शनिवार को है.


16 मार्च: शीतला अष्टमी का पर्व है. सोमवार को शीतला अष्टमी है इस दिन बसोड़ा भी है. इस दिन माता शीतला की पूजा करते हैं.


19 मार्च: पापमोचनी एकादशी इस बार गुरुवार को है. इस दिन बड़ी संख्या में लोग व्रत रखते है.


25 मार्च: चैत्र नवरात्रि प्रारंभ होंगे. बुधवार को इसकी शुरूआत होगी इस दिन गुडी पडवा भी है.


27 मार्च: गौरी पूजा और गणगौर है.


30 मार्च: यमुना छठ सोमवार को है. इस दिन पूजा करने से विशेष फल प्राप्त होते हैं.


Janam Kundli: ग्रहों की चाल को समय रहते ठीक कर लें नहीं तो आएगी प्रमोशन में परेशानी