(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Pradosh Vrat 2022: प्रदोष व्रत की जानें डेट, शुभ मुहूर्त और महत्व, इस बार बन रहा है विशेष संयोग
Pradosh Vrat March 2022: चैत्र माह आरंभ हो चुका है. इस बार चैत्र मास का प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat) कब है, आइए जानते हैं.
Pradosh Vrat 2022: पौराणिक मान्यता के अनुसार हर माह के दोनों पक्षों में आने वाली त्रयोदशी तिथि के दिन प्रदोष व्रत रखा जाता है. प्रदोष व्रत भगवान शिव को समर्पित है. शिव भक्त इस व्रत का इंतजार करते हैं. चैत्र में पड़ने वाले प्रदोष व्रत पर विशेष संयोग बन रहा है. इस बार प्रदोष व्रत के बाद मासिक शिवरात्रि पड़ रहा है. जिस कारण शिव भक्तों के लिए इसका महत्व बढ़ जाता है.
भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए रखा जाता है प्रदोष व्रत
भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए भक्त प्रदोष व्रत रखते हैं. मान्यता है कि भगवान शिव को प्रदोष व्रत बेहद प्रिय है. प्रदोष व्रत हर माह दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि को रखा जाता है. इस दिन विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना करने और व्रत करने से महादेव का आशीर्वाद प्राप्त होता है. भोलेनाथ भक्तों के कष्ट दूर करते हैं और उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं. पंचाग के अनुसार जिस दिन प्रदोष व्रत होता है, उसी दिन के नाम पर प्रदोष व्रत का नाम होता है. जैसे अगर सोमवार के दिन प्रदोष व्रत पड़े, तो उसे सोम प्रदोष व्रत और मंगलवार को पड़ने वाले व्रत को भौम प्रदोष व्रत के नाम से जाना जाता है.
चैत्र माह का पहला प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat Shubh Muhurat 2022)
पंचाग के अनुसार त्रयोदशी तिथि भगवान शिव की कृपा दिलाती है. चैत्र माह में पहला प्रदोष व्रत 29 मार्च 2022, मंगलवार के दिन पड़ रहा है. मंगलवार के दिन होने के कारण उसे भौम प्रदोष व्रत कहा जाता है. त्रयोदशी 29 मार्च को दोपहर 2:38 बजे से शुरु होकर 30 मार्च 2022, बुधवार की दोपहर 1:19 मिनट तक रहेगी. प्रदोष व्रत के दौरान भगवान शिव की पूजा के लिए शुभ समय सायंकाल 6:37 से रात्रि 8:57 बजे तक रहेगा.
प्रदोष व्रत की विधि (Pradosh Vrat Vidhi)
प्रदोष व्रत में नियम और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए. प्रदोष व्रत के दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नान-ध्यान करके भगवान शिव के सामने प्रदोष व्रत का संकल्प लें. इसके बाद विधि-विधान से शिव पूजन और अर्चना करें. शाम के समय प्रदोष काल में एक बार फिर स्नान-ध्यान के बाद विधि-विधान से शिव का विशेष पूजन किया जाता है. प्रदोष व्रत की कथा का श्रवण करें. इस दिन रुद्राक्ष की माला से शिव मंत्र का ज्यादा से ज्यादा जाप करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Masik Shivratri 2022 : 'शिवरात्रि' चैत्र मास की कब है? जानें शुभ मुहूर्त और महत्व