Margashirsh Month Benefits 2021: हिंदू पंचाग के अनुसार कार्तिक माह के बाद मार्गशीर्ष माह (Margashirsh Month 2021) शुरू होता है. ये साल का नौंवा  महीना होता है. इसे अगहन का माह भी कहा जाता है. जैसे कार्तिक का महीना भगवान विष्णु और मां तुलसी जी को समर्पित होता है. वैसे ही, मार्गशीर्ष माह श्री कृष्ण को समर्पित है. इस महीने में श्री कृष्ण की भक्ति को उत्तम माना गया है. इतना ही नहीं, गीता में श्री कृष्ण ने स्वंय को मार्गशीर्ष माह बताया है.  


इसके साथ ही, मार्गशीर्ष माह में दो प्रमुख विवाह भगवान शिव और दूसार श्री राम का विवाह भी होते हैं.  ऐसा भी माना जाता है कि पहले के समय में साल की शुरुआत इसी माह से होती थी. इसलिए मार्गशीर्ष का माह बहुत पुण्यदायी होता है. 20 नवंबर से मार्गशीर्ष माह की शुरुआत हो चुकी है. मान्यता है कि इस महीने में कुछ विशेष काम करने से भगवान श्री कृष्ण की कृपा पाई जा सकती है. इतना ही नहीं, जीवन में तमाम दुखों का अंत भी होता है. आइए जानते हैं ऐसे तीन कामों के बारे में जो इस महीने में हर किसी को करने चाहिए. 


पवित्र नदी में करें स्नान 


स्कंदपुराण के अनुसार भगवान श्री कृष्ण ने इस माह को अपना प्रिय महीना बताया है. इस दौरान सुबह जल्दी उठकर स्नान करने और पूजन करने का विशेष महत्व बताया गया है. इतना ही नहीं, इस माह नदी के स्नान के महत्व को भी बताया गया है. अगर आप किसी पवित्र नदी में स्नान नहीं कर सकते, तो नियमित जल में थोड़ा सा गंगा जल डालकर स्नान कर सकते हैं.  मान्यता है कि इससे श्री कृष्ण प्रसन्न हो जाते हैं. इस माह सप्तमी और अष्टमी तिथि को मंगलकार्य करने की मनाही होती है. इन्हें मास शून्य तिथियां भी माना जाता है. 


एक समय करें भोजन


महाभारत के एक अध्याय में बताया गया है कि इस माह में व्यक्ति को एक समय भोजन करना चाहिए. ब्राह्मण को सामर्थ्यानुसार भोजन कराएं. अगर व्यक्ति इन सब का अनुसरण करता है तो तमाम रोगों और पापों से मुक्त हो जाता है. इस महीने में व्रत रखने से व्यक्ति निरोगी और बलवान बनता है. इतना ही नहीं, व्यक्ति का अगला जन्म भी सुखमय हो जाता है. उनका जीवन धन-धान्य से ​परिपूर्ण रहता है.


चांदी और अन्न का दान करें


मार्गशीर्ष माह में चांदी के दान को भी श्रेष्ठ माना गया है. मान्यता है कि ऐसा करने से यौन संबन्धी समस्याएं से छुटकारा मिलता है. वीर्य वृद्धि होती है और व्यक्ति बलवान होता है. वहीं, इस माह में अन्न दान करने से हर मनवांछित कामना पूरी होती है और सभी दुखों का नाश हो जाता है.


Kharmas 2021: कब से लग रहा है खरमास, जानें इस दौरान क्या करें और किन चीजों से करें परहेज


Dhoop Benefits: पूजा के समय धूप जलाना क्यों होता है जरूरी, जानें क्या हैं फायदे


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.