Margashirsh Month Thursday 2021: हिंदू पंचाग (Hindu Panchang) के अनुसार हर महीना किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होता है. जैसे सावन माह शिव जी (Lord Shiva Ji) को समर्पित है, कार्तिक माह भगवान विष्णु को, उसी तरह मार्गशीर्ष माह भगवान श्री कृष्ण (Margashirsh Month Shri Krishna Puja) को समर्पित है. कार्तिक माह के बाद मार्गशीर्ष माह की शुरुआत होती है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार ये नौंवा महीना होता है.


गीता में श्री कृष्ण ने मार्गशीर्ष माह को स्वयं का स्वरूप बताया है. क्योंकि श्री कृष्ण भगवान विष्णु का ही अवतार हैं और नारायण की पूजा मां लक्ष्मी के बिना अधूरी मानी जाती है. इस लिहाज से देखा जाए तो मार्गशीर्ष माह श्री हरि और मां लक्ष्मी की पूजा के लिहाज से अत्यंत शुभ माना जाता है. भगवान विष्णु को गुरुवार का दिन समर्पित होता है. उस लिहाज से इस माह का गुरुवार काफी खास माना गया है.


मान्यता है कि मार्गशीर्ष माह में नारायण और लक्ष्मी जी के लिए व्रत रखा जाए, तो दोनों की ही कृपा प्राप्त होती है. जीवन की सभी समस्याओं का अंत होता है और घर में धन और वैभव की कोई कमी नहीं रहती.  लेकिन अगर आप व्रत नहीं कर रहे हैं, तो गुरुवार के दिन कुछ नियमों का पालन जरूर करें. 


गुरुवार के दिन ये काम जरूर करें.


1. अगर आप गुरुवार के दिन व्रत नहीं कर सकते, तो सत्यनारायण की कथा या गुरुवार व्रत कथा अवश्य  पढ़ें. इससे जीवन में खुशहाली बनी रहती है. 


2. मार्गशीर्ष माह के गुरुवार के दिन लक्ष्मी और नारायण की साथ वाली प्रतिमा रखें. श्री हरि को गुड़ और चने का भोग लगाएं और माता लक्ष्मी को खीर या दूध से बनी किसी चीज का भोग अवश्य लगाएं.


3. इस दिन मंदिर में गेहूं और गुड़ दान अच्छा माना जाता है. मार्गशीर्ष माह में दान का प्रभाव कई गुना बढ़ जाता है. कहते हैं कि इससे घर की सभी समस्याओं से छुटकारा मिलता है. 


4. गुरुवार के दिन गाय को लोई में गुड़, चने की दाल और हल्दी डालकर खिलाने से श्री हरि की विशेष कृपा प्राप्त होती है. गाय को तिलक लगाकर उनकी पूजा करें. 


5. अगर आप किसी शुभ काम की शुरुआत करना चाह रहे हैं, तो गुरुवार का दिन बहुत अच्छा माना जाता है. वहीं, मार्गशीर्ष माह का गुरुवार तो और भी उत्तम. कहते हैं कि इससे घर में शुभ कार्यों की पुनरावृत्ति होती है.


6. आज के दिन मंदिर और तुलसी के नीचे दीपदान अवश्य करें. इससे परिवार के संकट दूर होते हैं. 


भूलकर भी न करें ये काम


1. गुरुवार के दिन बाल धोने की मनाही होती है. कहते हैं इससे संपत्ति और संपन्नता सुख में कमी आती है.


2. कहते हैं कि इस दिन नाखून काटने से घर में नकारात्मकता आती है. इसलिए नाखून काटने से परहेज करें. 


3. इस दिन महिलाओं और पुरुष दोनों को ही बाल काटने की मनाही होती है. इससे बृहस्पति कमजोर होता है और उन्नति में बाधाएं आती हैं.


4. कहते हैं कि गुरुवार के दिन धोबी को कपड़े धोने या प्रेस करने के लिए न दें. इससे घर में दरिद्रता आती है.


Utpanna Ekadashi 2021: 30 नवंबर को है उत्पन्ना एकादशी, व्रत रखने से पहले जानें नियम, जरा-सी गलती पर नहीं मिलेगा फल


Margashirsh Month 2021: मार्गशीर्ष माह में भगवान श्री कृष्ण की पूजा है बहुत पुण्यदायी, इसमें जरूर कर लें ये 3 काम


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.