Masik Shivratri 2021: मार्गशीर्ष मास में किस दिन है मासिक शिवरात्रि, भोलेशंकर की कृपा पाने के लिए इस विधि से करें पूजा, जानें महत्व
Masik Shivratri 2021: भोलेशंकर भगवान को मासिक शिवरात्रि अत्यंत प्रिय है. कहते हैं कि भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए प्रदोष व्रत या मासिक शिवरात्रि का व्रत रखना चाहिए.
Masik Shivratri 2021: भोलेशंकर भगवान को मासिक शिवरात्रि (Masik Shivratri 2021) अत्यंत प्रिय है. कहते हैं कि भगवान शिव (Lord Shiva) को प्रसन्न करने के लिए प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat 2021) या मासिक शिवरात्रि का व्रत (Masik Shivratri Vrat 2021) रखना चाहिए. मासिक शिवरात्रि हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाई जाती है. कार्तिक माह के बाद मार्गशीर्ष माह (Margashirsha Month) की शुरुआत होगी. इसकी चतुर्दशी तिथि के दिन मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाता है. कहते हैं कि भगवान भोलेशंकर (Lord Bholeshakar) बहुत ही दयालु और कृपालु देव हैं. उनसे भक्तों के कष्ट और सकंट देखे नहीं जाते.
मार्गशीर्ष माह में मासिक शिवरात्रि 2 दिसंबर 2021, गुरुवार (Masik Shivratri 2021) के दिन पड़ रही है. इस दिन भगवान शिव (Lord Shiva) और माता पार्वती (Mata Parvati) की विधि-विधान के साथ पूजा की जाती है. इस दिन व्रत और पूजा पाठ करने के साथ मंत्र जाप और भोलेशंकर ही आरती (Shiv Ji Ki Aarti) की जाती है. ऐसा करने से भगवान भक्तों से प्रसन्न होकर उनपर कृपा बरसाते हैं. उनके सभी संकटों को दूर करते हुए मनोकामनाएं पूरी करती है. आइए जानते हैं मासिक शिवरात्रि के तिथि, महत्व और पूजन विधि के बारे में.
मासिक शिवरात्रि तिथि 2021 (Masik Shivratri Tithi 2021)
मासिक शिवरात्रि तिथि- 2 दिसंबर, गुरूवार, 2021
कृष्ण चतुर्दशी तिथि प्रारम्भ: 02 दिसबंर 2021, 10:56 पी एम.
कृष्ण चतुर्दशी तिथि समापन: 03 दिसंबर 2021, 07:25 पी एम.
मासिक शिवरात्रि पूजा विधि (Masik Shivratri Puja Vidhi)
मार्गशीर्ष मास की मासिक शिवरात्रि गुरुवार के दिन पड़ रही है. इस दिन भगवान शिव के साथ-साथ आपको भगवान विष्णु जी का भी आशीर्वाद मिलेगा. इस दिन सुबह उठकर स्नान करने के बाद भगवान शिव की पूजा और व्रत का संकल्प लें. भोलेनाथ के आगे दीपक जलाएं. घर में या मंदिर में जाकर शिवलिंग पर दूध, गंगाजल, बेलपत्र, धतूरा आदि अर्पित करें. इसके बाद शिव मंत्रों का 108 बार जाप करें और फिर शिव चालीसा का पाठ करें. आखिर में भगवान शिव की आरती करना न भूलें.
मासिक शिवरात्रि महत्व (Masik Shivratri Importance)
धार्मिक ग्रंथों में मासिक शिवरात्रि व्रत के महत्व के बारे में बताया गया है. मान्यता है कि इस दिन पूजा, व्रत करने से भक्तों के सभी कष्ट दूर होते हैं और सारी इच्छाएं पूर्ण होती है. इतना ही नहीं, मान्यता है कि मासिक शिवरात्रि के दिन पूजा-पाठ करने से घर में सुख-समृद्धि आती है. शास्त्रों के अनुसार मासिक शिवरात्रि के दिन रुद्राभिषेक भी करने की भी मान्यता है. भगवान को मासिक शविरात्रि का दिन अत्यंत प्रिय होने के कारण भी इसका महत्व और ज्यादा बढ़ जाता है. इस दिन रुद्राभिषेक से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. इस दिन व्रत करने से वैवाहिक जीवन की समस्याओं से निजात पाया जा सकता है.
Ganesha Mantra: बुधवार के दिन करें गणपति की स्थापना, इन मंत्रों के जाप से टल जाएगा बड़े से बड़ा संकट