Margashirsha Amavasya 2022: हिंदू धर्म में एकादशी, पूर्णिमा के अलावा अमावस्या तिथि भी भगवान विष्णु को समर्पित है. मार्गशीर्ष माह की अमावस्या का महत्व कार्तिक अमावस्या से कम नहीं है. अमावस्या तिथि के स्वामी पितृदेव माने गए हैं. हर माह अमावस्या के दिन स्नान, दान, तर्पण करने से पूर्वजों की आत्मा तृप्त होती है. इस दिन श्राद्ध कर्म करने से उनके लिए मोक्ष के द्वार खुलते हैं. इस साल कब है मार्गशीर्ष अमावस्या, आइए जानते हैं अगहन अमावस्या की डेट, स्नान का मुहूर्त और महत्व.
मार्गशीर्ष अमावस्या 2022 डेट (Margashirsha Amavasya 2022 Date)
हिंदू पंचांग के अनुसार मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि अमावस्या कहलाती है. इस साल मार्गशीर्ष अमावस्या 23 नवंबर 2022, बुधवार को है. यह दिन पूर्वजों के पूजन का दिन माना गया है. मार्गशीर्ष अमावस्या तिथि 23 नवंबर 2022 को सुबह 06 बजकर 53 मिनट से शुरू होगी, अमावस्या तिथि का समापन 24 नवंबर 2022 को प्रात: 04 बजकर 26 मिनट पर होगा.
स्नान-दान मुहूर्त - सुबह 05.06 - सुबह 06.52
मार्गशीर्ष अमावस्या महत्व (Margashirsha Amavasya Significance)
धर्म शास्त्रों के अनुसार श्रीकृष्ण ने खुद को मार्गशीर्ष माह बताया है. पितृदोष से मुक्ति पाने के लिए मार्गशीर्ष अमावस्या बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है. जो लोग अपने पितरों की मोक्ष प्राप्ति, सदगति के लिए कुछ करना चाहते है उन्हें इस माह की अमावस्या को व्रत रखकर, श्राद्ध कर्म करना चाहिए. मान्यता है इससे पितर प्रसन्न होते हैं और साधक के जीवन में खुशहाली आती है, सुख-समृद्धि का वास होता है. पितृदोष से छुटकारा पाने के लिए इस दिन गरीबों और जरूरमंदो को अन्न, वस्त्र, धन का दान करें.
मार्गशीर्ष अमावस्या व्रत लाभ (Margashirsha Amavasya Vrat Benefit)
धर्म ग्रंथों के अनुसार मार्गशीर्ष माह से ही सतयुग का आरंभ हुआ था. इस माह की कुछ विशेष तिथियों पर व्रत करने से श्रीकृष्ण की विशेष कृपा प्राप्त होती है. इन्हीं में से एक है मार्गशीर्ष अमावस्या व्रत. विष्णु पुराण के अनुसार मार्गशीर्ष अमावस्या व्रत से ब्रह्मा, इंद्र, रुद्र, अश्विनी कुमार, सूर्य, अग्नि, पक्षी, पशु और दुष्टों सहित सभी देवी-देवता, पूर्वजों को प्रसन्न किया जा सकता है. ये दर्श अमावस्या होगी. इस दिन चंद्र देव की पूजा करने से अटके हुए कार्य पूर्ण होते हैं.
Morning Tips: रोज सुबह कर लिया ये काम, तो दौड़कर चली आएगी सफलता
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.