Margashirsha Amavasya 2023: पितरों के आशीर्वाद से न सिर्फ दोष खत्म होते हैं बल्कि वंश वृद्धि, वैवाहिक जीवन में सुख शांति और आर्थिक रूप से मजबूती मिलती है. पितरों की प्रसन्नता प्राप्तकरने के लिए 12 दिसंबर 2023 का दिन बहुत खास है क्योंकि इस दिन मार्गशीर्ष अमावस्या है.
ये साल की आखिरी अमावस्या होगी. मान्यता है कि पूर्वजों का आशीर्वाद पाने के लिए साल की आखिरी अमावस्या पर कुछ खास नियमों का पालन कर लिया जाए तो आने वाला नया साल खुशहाली से भरा होता है. जानें मार्गशीर्ष अमावस्या पर क्या करें, क्या न करें.
मार्गशीर्ष अमावस्या पर क्या करें.
- आज मंगलवार के संयोग में मार्गशीर्ष अमावस्या मनाई जा रही है. मान्यता है इस दिन गाय के गोबर से बने उपले पर गुड़ और घी रखकर हनुमान चालीसा का पाठ करने से पितृ ऋण और पितृ दोष से छुटकारा मिलता है.
- साल की आखिरी अमावस्या पर तीर्थ स्थल पर गंगा, नर्मदा या किसी पवित्र नदी में स्नान करें और पूर्वजों के निमित्त घाट पर ही अन्न, धन, का जरुरतमंदों को दान दें. इससे पूर्वजों की सात पीढ़ियां तृप्त हो जाती हैं और परिवार सुखी रहता है.
- मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन सरोवर, तालाब या नदी में मछलियों को आटे की गोलियां बनाकर खिलाएं. इससे कुंडली में बुरे ग्रहों का अशुभ प्रभाव कम होते हैं.
- कालसर्प दोष से मुक्ति पाने के लिए मार्गशीर्ष अमावस्या पर चांदी के नाग-नागिन का जोड़ा जल में प्रवाहित कर दें. इस दिन शिवलिंग का अभिषेक कर हवन करें.
- अमावस्या की शाम ईशान कोण में गाय के घी का दीपक लगाए, इसमें लाल रंग के धागे की बाती का उपयोग करें. मान्यता है इस कार्य से लक्ष्मी आकर्षित होती है.
- साल की आखिरी अमावस्या पर पितृ चालीसा का पाठ करें. ये काम आपको हर मुसीबत से बचाएगा. कहते हैं इससे संकट में पितर आपकी रक्षा करेंगे.
मार्गशीर्ष अमावस्या पर क्या न करें
- अमावस्या तिथि पितरों को समर्पित है, ऐसे में इस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करें, जमीन पर सोएं. मैथुन न करें.
- इस दिन भूलकर भी शराब, मांस, बैंगन, मसूर दाल, का सेवन नहीं करना चाहिए. इससे पितृ दोष लगता है.
- अमावस्या पर सिर धोना अशुभ होता है. इस दिन किसी दूसरे के घर भोजन न करें. मन में बुरे विचार न लाएं, क्रोध से बचें. सुनसान जगह पर न जाएं. इस दिन बुरी शक्तियां सक्रिय रहती हैं.
अयोध्या: सीता जी को मुंह दिखाई में मिला था ये महल, पुरुषों का जाना था वर्जित, जानें रोचक बातें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.