Masik Shivratri 2024: नवंबर 2024 में मासिक शिवरात्रि किस दिन पड़ रही है, पूजा विधि और शुभ मुहूर्त जानें
Masik Shivratri 2024: मासिक शिवरात्रि व्रत शिव को सबसे प्रिय है. इस दिन भोलेनाथ की आराधना करने वालों को कभी संकटों का सामना नहीं करना पड़ता, शिव कृपा से धन-धान्य में वृद्धि होती है.
Masik Shivratri 2024: मासिक शिवरात्रि का व्रत सुख-सौभाग्य में वृद्धि करने वाला माना गया है. इस दिन व्रत रखने के साथ-साथ भगवान शंकर की उपासना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. साथ ही जीवन में खुशहाली बनी रहती है. नवंबर में मार्गशीर्ष माह की मासिक शिवरात्रि का व्रत किया जाएगा. इसमें भगवान शंकर को बेलपत्र, पुष्प, धूप-दीप और भोग चढ़ाने के बाद शिव मंत्र का जप किया जाता है.
मार्गशीर्ष मासिक शिवरात्रि 2024 डेट (Margashirsha Masik Shivratri 2024 Date)
मार्गशीर्ष माह की मासिक शिवरात्रि 29 नवंबर 2024 को है. अविवाहित महिलाएं इस व्रत को विवाहित होने हेतु एवं विवाहित महिलाएं अपने विवाहित जीवन में सुख और शान्ति बनाये रखने के लिए इस व्रत को करती है.
मार्गशीर्ष मासिक शिवरात्रि 2024 मुहूर्त (Margashirsha Masik Shivratri 2024 time)
मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी 29 नवंबर 2024 को सुबह 08 बजकर 39 मिनट से शुरू होगी और अगले दिन 30 नवंबर 2024 को इस तिथि का समापन होगा.
- शिव पूजा का समय - रात 11.41 से प्रात: 12.35, 30 नवंबर
मासिक शिवरात्रि व्रत महत्व (Masik Shivratri Importance)
मान्यता है कि जो भक्त मास शिवरात्रि का व्रत करते हैं, भगवान शिव उनसे प्रसन्न होकर उनके सभी कामों को सफल बनाते है. उनके दांपत्य जीवन में खुशियां ही खुशियां आती है. साथ ही अविवाहित जातक के विवाह में आ रही अड़चनें दूर हो जाती है और सुयोग्य वर या वधू की प्राप्ति होती है. आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है.
मासिक शिवरात्रि पूजा विधि
- मासिक शिवरात्रि के दिन प्रात:काल उठकर स्नान आदि कर साफ कपड़े पहन लें. इसके बाद व्रत का संकल्प लें.
- मंदिर की सफाई कर गंगाजल छिड़कर शुद्ध करें.
- फिर शिवलिंग, भगवान शिव और मां पार्वती की मूर्ति या तस्वीर स्थापित करें.
- शिवलिंग पर गंगाजल बेलपत्र, पुष्प, धूप-दीप और भोग अर्पित करें.
- महादेव के सामने घी या तेल का दीया जलाएं और शिव चालीसा का पाठ करें.
- इसके बाद शिवजी की आरती करें और बाद में मंत्रों का जप करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.