Margashirsha Masik Shivratri 2024: मासिक शिवरात्रि हिंदू धर्म में एक महत्वपूर्ण त्योहार है जो हर महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व माना जाता है. ये शिव और शक्ति के मिलन का दिन होता है. मासिक शिवरात्रि पूजा मध्यरात्रि में किए जाने का विधान है.


मान्यता के अनुसार, जिन लोगों की शादी में दिक्कतें आ रही हैं, वे अगर इस दिन सच्ची श्रद्धा के साथ भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करते हैं, तो उनके विवाह से जुड़ी सभी बाधाएं समाप्त हो जाती है.


मार्गशीर्ष मासिक शिवरात्रि 2024 डेट (Margashirsha Masik Shivratri 2024 Date)


मार्गशीर्ष मासिक शिवरात्रि 29 नवंबर 2024 को है. इस दिन शिवालय में भजन-कीर्तन आयोजित होते हैं. भक्तगण निशिता काल मुहूर्त में भोलेनाथ की उपासना करते हैं.


मार्गशीर्ष मासिक शिवरात्रि 2024 मुहूर्त (Margashirsha Masik Shivratri 2024 Time)


मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 29 नवंबर 2024 को सुबह 08 बजकर 39 मिनट पर शुरू होगी और 30 नवंबर 2024 को सुबह 10 बजकर 29 मिनट पर समाप्त होगी.



  • शिव पूजा - रात 11.43 - प्रात: 12.37, 30 नवंबर


मासिक शिवरात्रि पर करें इन चीजों से अभिषेक (Masik Shivratri Shiv abhishek)



  • दूध - दूध से शिवलिंग का अभिषेक करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. साथ ही कुंडली में चंद्रमा की स्थिति भी मजबूत होती है क्योंकि दूध का संबंध चंद्रमा से माना जाता है और शिव स्वयं चंद्रमा को धारण किए हुए हैं.

  • घी - मार्गशीर्ष मासिक शिवरात्रि पर शिवलिंग काघी से अभिषेक करना बहुत शुभ माना गया है. ऐसा करने से धन धान्य में वृद्धि होती है और आरोग्य की प्राप्ति होती है. वहीं संतान प्राप्ति के लिए शिवरात्रि का व्रत करें और पति पत्नी साथ मिलकर घी शिव जी पर अर्पित करें.

  • दही - दही से महादेव का अभिषेक करने पर बिगड़े कार्य बन जाते हैं, वैवाहिक जीवन में सुख-शांति का वास होता है.

  • शहद - शहद से शिवलिंग का अभिषेक करने पर देवगुरु बृहस्पति की कृपा प्राप्त होती है. इससे ग्रहों की अशुभता दूर होती है.


Utpanna Ekadashi 2024: उत्पन्ना एकादशी पर 2 शुभ योग, राशि अनुसार करें कान्हा का अभिषेक, बढ़ेगी सुख-समृद्धि


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.