Masik Shivratri 2023: मासिक शिवरात्रि 11 दिसंबर 2023 को, शिवजी की कृपा पाने को आज क्या करें जानें
Masik Shivratri 2023: धन, वैवाहिक जीवन या ग्रह दोष की समस्या से परेशान हैं तो 11 दिसंबर के दिन शिव जी से जुड़े ये खास उपाय आपके जीवन में खुशियां ला सकते हैं.इस दिन मार्गशीर्ष मासिक शिवरात्रि व्रत है.
Masik Shivratri 2023: मार्गशीर्ष माह की मासिक शिवरात्रि 11 दिसंबर 2023 को है. इस दिन सोमवार होने से बहुत इसका महत्व दोगुना हो गया है. मान्यता है कि मासिक शिवरात्रि व्रत के दिन भगवान शिव की आराधना से सुख सौभाग्य और जीवन में वैभव प्राप्त किया जा सकता है.
साथ ही कुछ उपाय करने से आप जीवन में चल रही ग्रह दोषों की समस्या से भी निजात पा सकते हैं.आइए जानते हैं मार्गशीर्ष मासिक शिवरात्रि व्रत के खास उपाय.
मार्गशीर्ष मासिक शिवरात्रि व्रत उपाय (Masik Shivratri Vrat Upay)
धन प्राप्ति के उपाय - मासिक शिवरात्रि व्रत के दिए रात्रि में भोलेनाथ का दही और उसमें थोड़ा सा शहद डालकर अभिषेक करें. इस दिन महादेव को चावल की खीर का भोग लगाएं. कहते हैं इस उपाय से धन प्राप्ति के रास्ते खुलते हैं. घर परिवार की सुख-समृद्धि को बनाए रखने के लिए ये उपाय बहुत कारगर है.
एक मुठ्ठी चावल करेगा कमाल - लंबे समय से कोई मानसिक या शारीरिक पीड़ा से गुजर रहे हैं तो मार्गशीर्ष मासिक शिवरात्रि के दिन एक मुट्ठी में चावल लेकर उसे शिव मंदिर में चढ़ाएं और बाकी चावलों को किसी जरूरतमंद को दान कर दें. चावल शिव का प्रिय अन्न है. इसके इस्तेमाल से तमाम परेशानियों का अंत होता है.
शनि नहीं डालेगा नौकरी में बाधा - जिन लोगों की कुंडली में शनि की साढ़ेसाती के कारण नौकरी में समस्या आ रही है वह मासिक शिवरात्रि का व्रत आरंभ करें. इस दिन बेलपत्र में चंदन से ऊं लिखकर और उसपर काले तिल डालकर शिवलिंग पर चढ़ाएं. अब गन्ने के रस से शिवलिंग का अभिषेक करें ये उपाय शनि को शांत करता है. शनि की पीड़ा से मुक्ति दिलाता है.
शत्रु नहीं करेगा परेशान - अगर कोई शत्रु आपको काफी दिनों से परेशान कर रहा है और आप उससे मुक्ति पाना चाहते हैं तो मासिक शिवरात्रि के दिन शिव मंदिर में घी का दीपक जलाकर “ऊँ शं शं शिवाय शं शं कुरु कुरु ऊँ” का 108 बार जाप करें. मान्यता है इस उपाय के प्रभाव से संपत्ति, नौकरी, व्यापार या किसी कोर्ट कचहेरी के मामले में विरोधी आड़े नहीं आता.
राहु तरक्की की राह में नहीं आएगा - राहु के अशुभ प्रभाव के कारण व्यक्ति भटक जाता है और लक्ष्य पूरा नहीं कर पाता. ऐसे में मासिक शिवरात्रि के दिन निशिता काल मुहूर्त में शिवजी को दुर्वा और कुश में जल मिलाकर अभिषेक करें. इससे राहु का दुष्प्रभाव कम होता है और जीवन में खुशियों का आगमन होता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.