Margashirsha Purnima 2021: हिंदू पंचाग के अनुसार मार्गशीर्ष पूर्णिमा (Margashirsha Purnima) इस साल की आखिरी पूर्णिमा (Purnima) है. सनातन धर्म में मार्गशीर्ष पूर्णिमा (Margashirsha Purnima 2021) का स्नान और दान 19 दिसंबर को है. मार्गशीर्ष पूर्णिमा (Purnima 2021) के दिन प्रातः काल में स्नान करने का विशेष महत्व है. इस दिन प्रातः काल पवित्र नदी या सरोवर में स्नान करने से सभी पाप मिट जाते हैं. और दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है. इस बार मार्गशीर्ष पूर्णिमा को शनिवार के दिन है. इस दिन चंद्रमा और भगवान शिव की पूजा (Lord Shiva Puja) की जाती है.   


पूर्णिमा तिथि के दिन सत्यनारायण भगवान की कथा (Satyanarayan Katha) की जाती है. भगवान विष्णु (Lord Vishnu) के साथ मां लक्ष्मी की पूजा (Maa Lakshmi Puja) की जाती है. इस दिन दान का भी विशेष महत्व है. आइए जानते हैं मार्गशीर्ष पूर्णिमा (Margashirsha Purnima Donation)_ के दिन किन वस्तुओं का दान करने से चंद्र दोष (Chandra Dosh) और शनि दोष (Shani Dosh) से मुक्ति मिलती है. 


मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन करें इन चीजों का दान (Marshirsha Purnima Donation)



  • कुडंली में चंद्रमा दोष (Chandra Dosh) या चंद्रमा कमजोर स्थिति में होने पर आज के दिन स्नान के बाद घी वाला कलश, सफेद कपड़ा, दही, शंख, मोती, सोना और चांदी आदि का दान करना उत्तम रहता है. सामर्थ्य अनुसार दान अवश्य करें.  

  • किसी भी व्यक्ति की कुंडली में शनि दोष (Shani Dosh) हो, शनि की साढेसाती (Shani Sadesatti) या ढैय्या (Shani Dhaiya) होने पर आज के दिन स्नान के बाद नीलम, काला कपड़ा, काली गाय, लोहा, जटा वाला नारियल, उड़द, तिल, छाता, जूता, कंबल आदि का दान करें. 

  • आज के दिन भगवान विष्णु की पूजा (Lord Vishnu Puja) का विधान है. इस दिन स्नान के बाद पीले वस्त्र, पीले अनाज, शहद, चने की दाल, धान, नमक, पीला फूल, चीनी, हल्दी आदि का दान करें. ऐसा करने से भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है. 

  • पूर्णिमा के दिन स्नान के बाद गरीबों को जरूरतमंद वस्तुएं दान करें. गरीबों को भोजन कराएं, ऐसा करने से पुण्य लाभ कमाया जा सकता है. किसी जरूरमंद की मदद करें. ऐसा करने से पुण्य लाभ प्राप्त होता है.  

  • अगर आप मार्गशीर्ष माह (Margadshrisha Month) के दिन बताई गईं वस्तुएं दान नहीं कर सकते, तो अपने सामर्थ्य अनुसार ऐसे पुण्य के काम करें जिससे दूसरों का लाभ हो. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


Paush Month 2021: पौष माह में 9 प्रकार का दान है लाभकारी, भूलकर भी न खाएं ये चीजें


Puja Path: इस माला से जाप करने से होती है धन-दौलत की बरसात, मां लक्ष्मी की मिलती है कृपा