Margashirsha Purnima 2023: 26 दिसंबर 2023 को मार्गशीर्ष पूर्णिमा है. सनातन धर्म में पूर्णिमा तिथि बहुत विशेष मानी गई है. पूर्णिमा के दौरान सकारात्मक शक्तियां और दैवीय ऊर्जा शासन करती हैं.


पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व बताया गया है ऐसा करने से व्यक्ति के जीवन में सुख समृद्धि के साथ-साथ उसके सभी रोगों का नाश होता है. इसके अलावा मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन उपाय और कुछ खास चीजें घर लाने से मां लक्ष्मी साधक पर मेहरबान रहती हैं.


मार्गशीर्ष पूर्णिमा के उपाय (Margashirsha Purnima Upay)


पितर होंगे तृप्त - साल में कई तिथियां पितरों के श्राद्ध के लिए खास मानी जाती है. इन्हीं में से एक है पूर्णिमा तिथि. मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन जो कोई भी व्यक्ति अपने पितरों का तर्पण करता है, उन्हें पितृदोष से मुक्ति मिलती है और उनका उद्धार होता है. वंश वृद्धि के साथ सूर्य-चंद्रमा जनित दोष भी दूर होते हैं.


पीपल के पेड़ को ऐसे सीचें - पूर्णिमा पर पीपल पेड़ लगाना चाहिए. माना जाता है कि इससे बृहस्पति ग्रह का अशुभ फल भी कम होने लगता है. मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर सूर्योदय के बाद जल में दूध, तिल मिलाकर उसे सीचें और फिर 7 बार परिक्रमा करें. मान्यता है इससे परिवार में मंगल, उन्नति, विकास और समृद्धि बनी रहती है.


घर लाएं ये खास चीजें - घर में सोने या चांदी का सिक्का लाना बहुत शुभ होता है. मान्यता है इससे लक्ष्मी घर पधारती है. श्रीयंत्र में माता लक्ष्मी का वास माना गया है. इसके घर में होने से आर्थिक संकट दूर होता है. कौड़ी, कुबेर यंत्र, एकाक्षी नारियल को पूर्णिमा पर घर लाने से धन खींचा चला आता है. 


December Panchak 2023: साल 2023 का आखिरी पंचक कुछ घंटो में होने वाला है शुरू, भूल से भी न करें ये काम


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


दान बनाएगा धनवान - मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर तिल, गुड़, घी, फल, अन्न, कंबल आदि का दान करें. इससे ग्रहों के अशुभ प्रभाव खत्म होते हैं.