Margashirsha Purnima 2024: हिंदू धर्म में पूर्णिमा के दिन को बहुत ही शुभ माना जाता है. वहीं मार्गशीर्ष पूर्णिमा तो साल 2024 की आखिरी पूर्णिमा भी है. इस दिन पवित्र नदी में स्नान, दान, पूजा, व्रत, सत्यनारायण पूजा (Satyanarayan Puja) आदि का विशेष धार्मिक महत्व होता है.


मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर ही अन्नपूर्णा जयंती मनाई जाती है और मां अन्नपूर्णा की पूजा होती है. यही कारण है कि धार्मिक दृष्टिकोण से मार्गशीर्ष पूर्णिमा का महत्व काफी बढ़ जाता है. बता दें कि इस साल मार्गशीर्ष पूर्णिमा आज रविवार 15 दिसंबर 2024 को है. आज के इस शुभ दिन पर आपको कुछ विशेष नियमों का पालन जरूर करना चाहिए. मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर इन नियमों का पालन न करने पर मां लक्ष्मी (Maa Laxmi) और भगवान विष्णु की कृपा नहीं मिलती. इसलिए यह जान लीजिए कि मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर क्या नहीं करना चाहिए.


मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर इन कामों को करने से बचें



  • मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर लोगों को बाल-दाढ़ी नहीं बनवानी चाहिए. ऐसा करने में मां लक्ष्मी तो नाराज होती ही हैं. साथ ही कुंडली में चंद्रमा की स्थिति भी कमजोर होती है.

  • पूर्णिमा के शुभ दिन पर लोगों को काले कपड़े भी नहीं पहनने चाहिए. ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के अनुसार काले रंग को नेगेटिव एनर्जी का प्रतीक माना गया है. इसलिए शुभ दिन पर इसे पहनना अच्छा नहीं होता. आज के दिन आप लाल, गुलाबी, पीला, हरा जैसे शुभ रंग के कपड़े पहन सकते हैं.

  • पूर्णिमा के दिन तुलसी पत्ते भी नहीं तोड़ने चाहिए. इससे भगवान विष्णु नाराज हो जाते हैं. इस वर्ष मार्गशीर्ष पूर्णिमा रविवार के दिन है. शास्त्रों में पूर्णिमा, एकादशी और रविवार के दिन तुलसी तोड़ना वर्जित माना जाता है.

  • पूर्णिमा तिथि का संबंध चंद्रमा से होता है. इसलिए आज रात्रि में चंद्रोदय होने पर चंद्रमा अर्घ्य देकर पूजा करना न भूले. साथ ही भूलकर भी चंद्रमा का अपमान न करे. इससे मानसिक और शारीरिक परेशानियां बढ़ती है.

  • मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर वैसे तो व्रत रखने का विधान है. लेकिन अगर किसी कारण आप व्रत नहीं भी रखते हैं तो आज मांसाहार भोजन से परहेज करे.


ये भी पढ़ें: काशी विश्वनाथ से क्या है मां अन्नपूर्णा का संबंध



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.