Shaadi Shubh Muhurat 2021: चतुर्मास की शुरुआत 20 जुलाई से हुई थी. इस दिन भगवान विष्णु (Bhagwan Vishnu) चार माह के लिए पाताल लोक में विश्राम के लिए जाते हैं. और पृथ्वी की जिम्मेदारी भगवान शिव (Bhagwan Shiva) को सौंप के जाते हैं. चतुर्मास के दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि ये चार महीने देव सोते हैं, इसलिए किसी भी शुभ मांगलिक कार्य की तारीख नहीं सुझायी जाती. चार माह की निंद्रा के बाद श्री हरि देवोत्थान एकादशी के दिन जागते हैं.और उस दिन के बाद से शुभ कार्यों की शुरुआत हो जाती है. हालांकि, देवोत्थान एकादशी का दिन बहुत ही शुभ माना जाता है. इस दिन अनबूझ मुहूर्त होता है. मतलब इस दिन शादी या किसी अन्य कार्य को करने के लिए शुभ मुहूर्त निकलवाने की जरूरत नहीं होती.


इस साल 14 नवंबर को देवोत्थान एकादशी (Devouthan Ekadashi 2021) है. इस दिन और इस दिन के बाद से शादी के साये खुल जाएंगे. लोग कुंडली के हिसाब से शादी की तारीख सुझवा सकते हैं. इस बार कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी (Kartik Shukla Ekadashi) 14 नवंबर को है. इसे देव प्रबोधिनी एकादशी (Dev Prabodhini Ekadashi) और देवोत्थान एकादशी भी कहा जाता है. इस साल केवल 15 दिन के शुभ मुहूर्त है. 7 दिन नवंबर और 8 दिन दिसंबर में शादी की तारीख के शुभ मुहूर्त हैं. आइए जानते हैं इस साल किस शुभ तारीख पर की जा सकती हैं शादियां.


कितने दिनों के हैं मुहूर्त? (Shaadi Shubh Muhurat 2021)


कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी 14 नंवबर की है. इसे देवोत्थान एकादशी या फिर प्रबोधिनी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. एकादशी के बाद पहला शुभ मुहूर्त 19 नंवबर का है और आखिरी मुहूर्त 13 दिसंबर का है. इस हिसाब से आने वाले दो महीनों नवंबर और दिसंबर में सिर्फ 15 शुभ मुहूर्त ही हैं. इसके बाद अगले साल 15 जनवरी 2022 से शुभ मुहूर्त प्रारंभ होंगे. देवउठनी एकादशी पर अबूझ मुहूर्त की वजह से भी खूब विवाह और शुभ कार्य होते हैं. 


यह रहेंगे शादी के मुहूर्त की तारीख (Shubh Dates For Wedding 2021)


साल 2021 में नवंबर महीने में (19, 20, 21, 26, 28, 29 व 30) इन 7 तारीखों पर शुभ मुहूर्त बन रहे हैं. इसके अलावा दिसंबर महीने में 8 शुभ मुहूर्त हैं जोकि 1, 2, 5, 6, 7, 11, 12 और 13 तारीख को बन रहे हैं. तो इस साल केवल 15 दिन ही शादी के लिए शुभ हैं. आप लोग भी जल्दी से शादी की तारीख फाइनल करके शादी का वेन्यू बुक कर सकते हैं. 


जल्द शादी के लिए अपनाएं ये तरीके (Upaye For Wredding)
 
- अगर आप भी जल्द शादी करना चाहते हैं लेकिन शुभ मुहूर्त पर जगह आदि का इंतजाम नहीं हो पा रहा तो उन्हें हर गुरुवार पीपल या केले के पेड़ पर जल अर्पित करना चाहिए. इतना ही नहीं, साथ ही हल्दी, गुड़ और चना भी अर्पित करें. साथ ही ये सभी चीजें गौ माता को भी चढ़ाएं, इससे शादी में आने वाली अड़चनें दूर हो जाती हैं.


- मान्यता है कि विवाह संबंधी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए 6 मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए. इसे धारण करने से शादी में आ रही अड़चने दूर होती हैं.


- कहते हैं कि अगर किसी लड़की की शादी में देरी हो रही है, तो इसके लिए किसी दूसरी लड़की की शादी में दुल्हन के साथ मेहंदी लगवाएं. इससे शादी जल्दी होने की संभावनाएं बढ़ती हैं. 


Guruvar Vrat Niyam: पहली बार रखने जा रहे हैं गुरुवार व्रत, जो जान लें ये 5 अहम नियम, भूल से भी हो न जाए चूक


Masik Shivratri 2021: इस दिन है कार्तिक मास की मासिक शिवरात्रि, व्रत के दिन की गई गलतियां बिगाड़ सकती हैं सारे काम