Horoscope New Year 2022: नए साल को लेकर हर कोई उत्साहित नजर आ रहा है. नए साल को हर कोई नई उम्मीद और नए संकल्प के साथ देख रहा है. नौकरी की तालश करने वाले नए साल पर इस उम्मीद में हैं कि उन्हें नई नौकरी मिलेगी. वहीं, शादी का इंतजार कर रहे जातक नए साल पर खुशखबरी का इंतजार कर रहे हैं. ज्योतिष के अनुसार नया साल आने वाली 5 राशियों के जीवन में खुशियां लेकर आने वाला है. इन राशि के जातकों को अच्छा पार्टनर ही नहीं, बल्कि शुभ विवाह के अच्छे योग भी बन रहे हैं.  


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब कुंडली में बृहस्पति का आशीर्वाद प्राप्त होता है, तो शादी के योग बनते हैं. तो आइए जानते हैं आने वाला साल किन राशि के जातकों के लिए शुभ साबित होने वाला है. 


कर्क (Cancer)


जीवनसाथी के मामले में नए साल कर्क राशि के जातकों के लिए खास रहने वाला है. विवाह भाव से शनि गोचर करेगा, जो अप्रैल में अगले भाव में जाने से पहले प्रयास पर बल देगा. इसके बाद जुलाई माह से विवाह के योग बन रहे हैं. प्रेम विवाह करने के इच्छुक कर्क राशि के जातों के लिए ये साल लकी साबित होगा. 


सिंह (Leo)


ज्योतिष के अनुसार सिंह राशि के जातकों के लिए नए साल में विवाह के प्रबल योग बन रहे हैं. साल की शुरुआत में ही सिंह राशि के जातकों के जीवन में किसी खास व्यक्ति के दस्तक देने की संभावना है. अप्रैल माह में विवाह होने की पूरी संभावना है. वहीं, जिन लोगों के जीवन में पहले से ही कोई है उनके लिए भी ये साल और भी खास रहने वाला है. 


कन्या (Virgo)


कन्या राशि के जातकों के लिए नए साल अनुकूल परिणाम लेकर आएगा. नए  साल में कुछ ग्रहों का गोचर होने वाला है. अप्रैल माह से जीवनसाथी की तलाश खत्म होने जाएगी. साल 2022 में इस राशि के जातकों की शादी के प्रबल योग बन रहे हैं.


वृश्चिक (Scorpio)


विवाह वार्षिक राशिफल 2022 के अनुसार, वृश्चिक राशि के जातकों के घर भी शहनाई बजने वाली हैं. उनके लिए यह साल काफी सुखद रहने वाला है. शनि और बृहस्पति दोनों ही वृश्चिक राशि पर दृष्टि डालेंगे, जिसके प्रभाव से इन राशि के जातकों के जीवन में नया रिश्ता बन सकता है. ये रिश्ता लंबे समय तक चलने वाला और स्थिर साबित होगा.


मीन (Pisces)


मीन राशि के जातकों की कुंडली में अप्रैल के बाद बृहस्पति राशि में गोचर करेगा. इस राशि के जातकों के लिए शादी का बहुत ही अच्छा योग बन रहा है. लंबे समय से जीवनसाथी की तलाश कर रहे जातकों को इस वर्ष साथी मिल जाएगा. इस साल की पहली तिमाही के बाद जल्द ही विवाह के बंधन में बंध सकते हैं.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


Vastu Tips: जीवन में इन वास्तु टिप्स को जानना है जरूरी, गलत तरीके से रखी गई इन चीजों से हो सकता है नुकसान


Pradosh Vrat 2021: कब है भगवान शिव को समर्पित प्रदोष व्रत, प्रदोष काल में की जाती है भगवान शिव की पूजा, जानें रहस्य