Mangal Gochar 2024: कर्क राशि मंगल की नीच राशि होने के कारण जो लोग किसी रोग आदि से पीड़ित हैं उन्हें सावधानी बरतने की आवश्यकता है. ज्योतिष में मंगल का संबंध रक्त यानि खून से हैं. 


ज्योतिष की गणना के अनुसार मंगल वर्तमान समय में शुभ नहीं है. मंगल कर्क राशि में भ्रमण कर रहे हैं, जो उनकी नीच राशि है. जब कोई भी ग्रह अपनी नीच राशि में आता है तो उसकी शुभता में कमी आ जाती है और कुंडली में ग्रहों की स्थिति के अनुसार परिणाम प्रदान करता है.


20 अक्टूबर 2024 से मंगल ग्रह कर्क राशि में गोचर (Mars Transit) कर रहा है. जहां पर ये 21 जनवरी 2025 तक रहने वाले हैं, इसके बाद 3 अप्रैल 2025 को फिर से मंगल ग्रह कर्क राशि में आ जाएगा. यानि कर्क राशि से जो संबंध मंगल का बना है वो अगले वर्ष तक रहेगा.


ज्योतिष ग्रंथों में मंगल का संबंध रक्त से बताया गया है. वहीं विषजनित रोग,रक्तचाप संबंधित रोग, कण्ठ रोग, मूत्र रोग, ट्यूमर, कैंसर, पाइल्स और अल्सर आदि रोग का कारक माना गया है. जिन लोगों की कुंडली में मंगल की स्थिति कमजोर है, उन्हे विशेष सतर्कता बरतने की जरुरत है.


वर्तमान समय में ग्रहों का चाल लोगों की सेहत को प्रभावित कर रही है. मगंल की स्थिति आग में घी का काम कर रही है. इसलिए जो लोग बीमार हैं या उनकी प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है, वे सेहत को लेकर सावधान रहें. वर्तमान समय में गुरु वक्री हैं. देव गुरु बृहस्पति का संबंध पेट संबंधी रोगों से हैं. वहीं शनि भी वक्री हैं. शनि देव कैंसर, पैरालाइसिस, सर्दी-जुक़ाम, अस्थमा, चर्म रोग, फ्रैक्चर आदि बीमारियों के कारक माने गए हैं. वहीं हड्डियां, पैर, दांत, मांसपेशियों, बाल, जोड़ों, आंतों और नाखूनों का संबंध भी शनि ग्रह से है.


तीन ग्रहों के साथ यदि राहु-केतु की स्थिति को जोड़ दिया जाए तो वर्तमान समय में 4 ग्रह वक्री अवस्था में चल रहे हैं, वहीं ग्रहों के सेनापति मंगल नीच राशि में गोचर कर रहे हैं. जो सेहत के मामले में शुभ परिणाम देते नजर नहीं आ रहे हैं.


उपाय


दैनिक दिनचर्या को अनुशासित बनाएं. खानपान की शुद्धता और पौष्टिकता का ध्यान रखें. यदि पहले से ही किसी रोग से पीड़ित हैं तो डॉक्टर या विशेषज्ञ की सलाह पर अमल करें. मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करें. हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का नित्य पाठ करें. गरीबों का दान दें और हंसमुख व्यक्तियों के संपर्क में रहें. इस मंत्र का जाप करें-


''संकट कटे मिटे सब पीरा, जो सुमिरे हनुमत बलबीरा''


 


यह भी पढ़ें- Kark Rashifal 2025: कर्क राशिफल 2025, शनि की ढैय्या से मिलेगी मुक्ति, जानें वार्षिक राशिफल


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.