Masik Durga Ashtami 2021: मासिक दुर्गाष्टमी आज, जानें मुहूर्त, पूजन विधि, महत्व व सामग्री की पूरी लिस्ट
Masik Durga Ashtami 2021: मासिक दुर्गाष्टमी का व्रत प्रत्येक माह के शुक्ल अष्टमी को रखा जाता है. इस दिन पूरी श्रद्धा के साथ पूजा करने से जो भी कामना की जाए दुर्गा मां उसे जरूर पूरा करती हैं.
Masik Durga Ashtami 2021: हर माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मासिक दुर्गाष्टमी का व्रत रखा जाता है. इस दिन व्रत रखकर मां दुर्गा जी का विधि विधान से पूजा अर्चना की जाती है. धार्मिक मान्यता है कि दुर्गाष्टमी व्रत के दिन सच्चे मन और पूरी श्रद्धा के साथ मां दुर्गा की पूजा करने से भक्त की सारी परेशानी दूर होती है और वह पूजा के समय जो भी कामना करता है, उसे मां दुर्गा पूरा करती हैं.
आज यानी 17 जुलाई 2021 को आषाढ़ मास शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है. आइये जानें मासिक दुर्गाष्टमी व्रत की पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और पूजन सामग्री की पूरी लिस्ट.
शुभ मुहूर्त
- आषाढ़, शुक्ल अष्टमी प्रारम्भ - जुलाई 17 को प्रातः काल 04:34 बजे से
- आषाढ़, शुक्ल अष्टमी समाप्त - जुलाई 18 को प्रथम प्रहर 02:41 बजे तक
मासिक दुर्गाष्टमी व्रत पूजा विधि {Masik Durga Ashtami 2021 July}: दुर्गाष्टमी के दिन भक्त को सुबह उठकर स्नान आदि करके घर के पूजा स्थल पर पूजा चौकी पर लाल चुनरी बिछायें. उसके बाद मां दुर्गा का चित्र या प्रतिमा या मूर्ति स्थापित कर गंगा जल से अभिषेक करें. अब घी का दीपक जलाएं और मां को अक्षत, सिंदूर और लाल पुष्प अर्पित करें. प्रसाद के लिए फल और मिठाई चढ़ाएं. अब दुर्गा चालीसा का पाठ करें तत्पश्चात आरती कर पूजा समाप्त करें. अब प्रसाद वितरण करें.
मासिक दुर्गाष्टमी पूजा सामग्री की पूरी लिस्ट
- लाल चुनरी
- मौली
- श्रृंगार का सामान
- लाल वस्त्र
- दीपक
- घी/ तेल
- साफ चावल
- कुमकुम
- धूप
- नारियल
- फूल
- देवी की प्रतिमा या फोटो
- लौंग
- इलायची
- पान
- सुपारी
- फल-मिठाई
- कलावा
- बताशे या मिसरी
- कपूर
मासिक दुर्गाष्टमी व्रत महत्व {Masik Durga Ashtami 2021 July}: पूरे विधि-विधान से दुर्गाष्टमी पर व्रत और पूजन करने से मनोवांछित फल मिलता है. मान्यता है कि मां की श्रद्धा के साथ पूजा- अर्चना करने से घर में खुशहाली, सुख-समृद्धि और धन की प्राप्ति होती है.