Masik Durga Ashtmi 2022: दुर्गा अष्टमी का व्रत माता दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है. इस बार मासिक दुर्गा अष्टमी (Masik Durga Ashtmi 2022) का दिन गुप्त नवरात्रि (Gupt Navratri) के बीच में पड़ रहा है. 7 जुलाई दिन गुरुवार को मासिक दुर्गा अष्टमी (Masik Durga Ashtmi 2022) मनाई जाएगी. मां दुर्गा की कृपा और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए मासिक दुर्गा अष्टमी (Masik Durga Ashtmi Vrat) का व्रत किया जाता है. प्रत्येक दुर्गा अष्टमी के दिन शक्ति की उपासना करने से जीवन की सभी समस्याओं का समाधान हो जाता है. माता दुर्गा अपने सभी भक्तों की रक्षा करती हैं.


गुप्त नवरात्रि का प्रभाव (Gupt Navratri Effect 2022)


आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को गुप्त नवरात्रि की दुर्गाष्टमी (Gupt Navratri Durga Ashtmi 2022) भी है. गुप्त मनोरथों की पूर्ति और तंत्र साधना की सिद्धि के लिए गुप्त नवरात्रि का व्रत किया जाता है. आषाढ़ गुप्त नवरात्रि के बीच में मासिक दुर्गा अष्टमी (Masik Durga Ashtmi) पड़ने से साधको को मनवांछित फल प्राप्त होगा. गुप्त नवरात्रि में भी दुर्गा माता की पूजा की जाती है तथा मासिक दुर्गाष्टमी में भी माँ दुर्गा की विधि-विधान पूर्वक पूजा होती हैं. ऐसे में इस मासिक दुर्गाष्टमी का पुण्यफल कई गुना बढ़ जाएगा. 


मासिक दुर्गा अष्टमी की तिथि और पूजा विधि (Masik Durga Ashtmi)


आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि का प्रारंभ 6 जुलाई दिन बुधवार को 10:18 पर होगा. अष्टमी तिथि का समापन 7 जुलाई को सुबह 9:58 पर होगा. उदया तिथि के आधार पर मासिक दुर्गा अष्टमी (Masik Durga Ashtmi) का व्रत 7 जुलाई को ही रखा जाएगा. मासिक दुर्गा अष्टमी (Masik Durga Ashtmi) के दिन माता दुर्गा की विशेष पूजा अर्चना की जाती है. इस बार मासिक दुर्गा अष्टमी गुप्त नवरात्रि की दुर्गा अष्टमी (Durga Ashtmi) के दिन पड़ रही है. इसलिए इसका लाभ दोगुना हो जाता है. सुबह सुबह स्नान करके माता दुर्गा का गंगाजल से अभिषेक करें. घर में दीपक जलाएं. माता को अक्षत, सिंदूर, लाल फूल और माला समर्पित करें.


प्रसाद के रूप में फल और मिठाई का चढ़ाएं. घी का दीपक जलाकर माता दुर्गा का चालीसा पाठ करें, और फिर आरती उतारें. व्रत पूर्ण करने के बाद ब्राह्मण को भोजन कराएं. यथाशक्ति दान दक्षिणा दें. ऐसा करने से आपके सभी मनोरथों की पूर्ति होगी और घर में खुशियां आएंगी.



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.