मासिक शिवरात्रि का व्रत और पूजा कब की जाएगी, जानें समय और महत्व
Masik Shivratri 2020: भगवान शिव की विशेष कृपा पाने के लिए मासिक शिवरात्रि का व्रत सबसे उत्तम माना गया है. 20 मई को मासिक शिवरात्रि है. आइए जानते हैं इस व्रत के बारे में.
![मासिक शिवरात्रि का व्रत और पूजा कब की जाएगी, जानें समय और महत्व Masik Shivratri 2020 Shivratri Vrat 20 May 2020 Masik Shivratri Puja and Vrat Vidhi of monthly Shivaratri Trayodashi मासिक शिवरात्रि का व्रत और पूजा कब की जाएगी, जानें समय और महत्व](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/03/04065230/Maha-shivratri-GettyImages-1013874334.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Masik Shivratri Vrat: हिंदू पंचाग के अनुसार हर महीने कृष्ण पक्ष के 14 वें दिन को मासिक शिवरात्रि के रूप में मनाते हैं. इस समय ज्येष्ठ मास चल रहा है. इस मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी की तिथि को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है. मासिक शिवरात्रि का व्रत प्रत्येक महीने में पड़ता है. इस व्रत का विशेष महत्व बताया गया है. मासिक शिवरात्रि को शिव और शक्ति के रूप में देखा जाता है.
मासिक शिवरात्रि का महत्व मासिक शिवरात्रि का दिन स्वयं की इंद्रियों को नियंत्रित करने के लिए सबसे उपयुक्त माना जाता है. इस व्रत से सकारात्मक ऊर्जा का विकास होता है. क्रोध, ईष्र्या, अभिमान और लोभ से व्यक्ति को मुक्ति मिलती है. इस व्रत को शिव की भक्ति के लिए सबसे प्रभावशाली माना गया है.
विवाह संबंधी दिक्कतें दूर होती हैं मान्यता है कि इस दिन व्रत और पूजा करने से जिन कन्याओं को वर प्राप्ति में बाधा आ रही है उनके लिए यह व्रत बहुत ही श्रेष्ठ माना गया है. वैवाहिक और दांपत्य जीवन में आने वाली बाधाएं भी दूर होती हैं. शिव पुराण के अनुसार इस व्रत को सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाला माना गया है. इस व्रत को महिला और पुरुष दोनों ही रख सकते हैं.
पूजा का समय 20 मई 2020 को 23 बजकर 57 मिनट से 24 बजकर 39 मिनट तक.
सूर्यास्त का समय इस दिन सूर्य अस्त का समय 19 बजकर 4 मिनट है.
त्रियोदशी तिथि का समय इस दिन त्रियोदशी की तिथि का समय 19 बजकर 42 तक है.
पंचांग के अनुसार योग इस दिन बहुत शुभ योग बन रहा है जिसे सौभाग्य योग के नाम से जाना जाता है. पंचांग के अनुसार यह योग पूर्ण रात्रि तक रहेगा.
Chanakya Niti: इन गुणों वाले व्यक्ति को ही जीवन में मिलती है सफलता
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)