Masik Shivratri 2021: कब है कार्तिक मास की मासिक शिवरात्रि, भोलेशंकर की कृपा पाने के लिए इस विधि से करें पूजा, जानें महत्व
Masik Shivratri 2021: मासिक शिवरात्रि हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है. मान्यता है कि मासिक शिवरात्रि भोलेनाथ को अत्यंत प्रिय है.
Masik Shivratri 2021: मासिक शिवरात्रि (Masik Shivratri) हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी (Krishna Paksha Chaturdashi) तिथि को मनाई जाती है. मान्यता है कि मासिक शिवरात्रि भोलेनाथ (Masik Shivratri Lord Shiva Vrat) को अत्यंत प्रिय है. मासिक शिवरात्रि का व्रत (Masik Shivratri Vrat) रखकर भगवान शिव (Bhagwan Shiva) को शीघ्र प्रसन्न किया जा सकता है. भोलेनाथ बहुत ही दयालु और कृपाल देव हैं. उनसे भक्तों के कष्ट और सकंट देखे नहीं जाते. इस बार मासिक शिवरात्रि 3 नवंबर, बुधवार (Masik Shivratri On 3 Nov) को पड़ रही है. कार्तिक मास की पहली चतुर्दशी (Kartik Month Chaturdashi) होने के कारण इस दिन मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाएगा. कहते हैं कि इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की विधि-विधान से पूजा-अर्चना (Bhagwan Shiva And Mata Parvati Puja) की जाती है. आइए जानते हैं कार्तिक मास की मासिक शिवरात्रि की पूजा विधि (Shivratri Puja Vidhi) और महत्व के बारे में ये बातें
मासिक शिवरात्रि पूजा विधि (Masik Shivratri Puja Vidhi)
कार्तिक मास की मासिक शिवरात्रि बुधवार के दिन ही पड़ रही है. इस दिन भगवान शिव के साथ-साथ आपको भगवान गणेश जी का भी आशीर्वाद मिलेगा. इस दिन सुबह उठकर स्नान करने के बाद भगवान शिव की पूजा और व्रत का संकल्प लें. भोलेनाथ के आगे दीपक जलाएं. घर में या मंदिर में जाकर शिवलिंग पर दूध, गंगाजल, बेलपत्र, धतूरा आदि अर्पित करें. इसके बाद शिव मंत्रों का 108 बार जाप करें और फिर शिव चालीसा का पाठ करें. आखिर में भगवान शिव की आरती करना न भूलें.
मासिक शिवरात्रि महत्व (Masik Shivratri Importance)
पौराणिक ग्रंथों में मासिक शिवरात्रि व्रत के महत्व के बारे में बताया गया है. कहा जाता है कि इस दिन पूजा, व्रत करने से भक्तों सभी कष्ट दूर होते हैं और सारी इच्छाएं पूर्ण होती है. यही नहीं, मान्यता है कि मासिक शिवरात्रि के दिन पूजा पाठ करने से घर में सुख-समृद्धि आती है. शास्त्रों के अनुसार मासिक शिवरात्रि के दिन रुद्राभिषेक भी करने की भी मान्यता है. भगवान को मासिक शविरात्रि का दिन अत्यंत प्रिय होने के कारण का भी महत्व है. इस दिन रुद्राभिषेक से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. इस दिन व्रत करने से वैवाहिक जीवन की समस्याओं से निजात पाया जा सकता है.
मासिक शिवरात्रि तिथि (Masik Shivratri Tithi)
मासिक शिवरात्रि तिथि- 3 नवम्बर, बुधवार, 2021
कृष्ण चतुर्दशी तिथि प्रारम्भ: 03 नवम्बर 2021, 11:32 एम.
कृष्ण चतुर्दशी तिथि समापन: 04 नवम्बर 2021, 08:33 एम.
Masik Shivratri 2021: कार्तिक मास में किस दिन है मासिक शिवरात्रि, जानें तिथि, महत्व और पूजा विधि