Masik Shivratri 2022 : 31 जनवरी नहीं 30 जनवरी को ही है 'मासिक शिवरात्रि', जानें शुभ मुहूर्त और महत्व
Masik Shivratri 2022 : माघ का महीना धार्मिक दृष्ठि से बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. इस माह में मासिक शिवरात्रि कब है? आइए जानते हैं.
Masik Shivratri 2022 : मासिक शिवरात्रि शिव भक्तों के लिए खास महत्व रखती है. माघ मास में पड़ने वाली मासिक शिवरात्रि की विशेष धार्मिक मान्यता है. इस बार कुछ लोगों में मासिक शिवरात्रि को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है. पंचांग के अनुसार मासिक शिवरात्रि कब है आइए जानते हैं.
मासिक शिवरात्रि 2022 (Masik Shivratri 2022 Date)
पंचांग के अनुसार माघ मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि का 30 जनवरी 2022, रविवार शाम 05 बजकर 28 मिनट से आरंभ होगी और. इसका समापन सोमवार 31 जनवरी 2022, को दोपहर 02 बजकर 18 मिनट तक है. मान्यता के अनुसार मासिक शिवरात्रि की पूजा रात्रि के समय की जाती है. इसलिए चतुर्दशी की तिथि रात्रि 30 जनवरी को प्राप्त हो रही है. ऐसे में 30 जनवरी के दिन ही मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाएगा.
Shattila Ekadashi 2022 : षटतिला एकादशी कब है? जानें डेट, शुभ मुहूर्त और तिल का महत्व
मासिक शिवरात्रि पूजा मुहूर्त
शास्त्रों के अनुसार मासिक शिवरात्रि की पूजा रात्रि में करना उत्तम माना जाता है. इसलिए 30 जनवरी 2022, रात 11 बजकर 38 मिनट से देर रात 12 बजकर 52 मिनट के मध्य शिव पूजा का मुहूर्त बना हुआ है.
मासिक शिवरात्रि का महत्व
मासिक शिवरात्रि का व्रत करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती है. माघ मास में शिव पूजा का विशेष महत्व शास्त्रों में बताया गया है. मासिक शिवरात्रि के दिन विधि पूवर्क व्रत और पूजा करने से भगवान भोलेनाथ की विशेष कृपा प्राप्त होती है. इस दिन व्रत रखने से दांपत्य जीवन में मधुरता आती है. जिन कन्याओं के विवाह में कोई बाधा या परेशानी आ रही है वो भी दूर होती है. विद्यार्थियों को भी लाभ प्राप्त होता है.
यह भी पढ़ें:
Mauni Amavsaya 2022 : कब है मौनी अमावस्या का पावन पर्व, जानें डेट, टाइम और महत्व