Masik Shivratri 2022 Date: मासिक शिवरात्रि महादेव को प्रसन्न करने का खास दिन माना जाता है. प्रत्येक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को शिवारत्रि का व्रत रखा जाता है. अश्विन माह में शिवरात्रि 24 सितंबर 2022 (Ashwin Masik shivratri 2022 puja) शनिवार को है. इस दिन जो भक्त व्रत रखकर शंकर जी के संग माता पार्वती की विधि विधान से पूजा करता है उसपर भोलेनाथ की विशेष कृपा बरसती है. मासिक शिवरात्रि पर रात्रि में चार प्रहर की पूजा का खास महत्व है. कहते हैं शिव जिस पर प्रसन्न हो जाएं उसका बेड़ा पार हो जाता है. धर्म ग्रंथों के अनुसार भोलेनाथ की भक्ति का फल तो असुरों को भी मिला है. आइए जानते हैं अश्विन माह की मासिक शिवरात्रि का मुहूर्त और चार प्रहर की पूजा का महत्व.
अश्विन मासिक शिवरात्रि 2022 मुहूर्त (Ashwin Masik Shivratri 2022 muhurat)
अश्विन माह कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि आरंभ - 24 सितंबर 2022, प्रात: 02 बजकर 30 मिनट
अश्विन माह कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि समाप्त - 25 सितंबर 2022, प्रात: 03 बजकर 12 मिनट
उदयातिथी के अनुसार अश्विन मासिक शिवरात्रि का व्रत 24 सितंबर 2022 को रखा जाएगा.
मासिक शिवरात्रि चार प्रहर पूजा महत्व (Ashwin Masik Shivratri Puja significance and vidhi)
- शिव जी की पूजा प्रात: काल से ज्यादा रात्रि प्रहर में उत्तम फलदायी मानी गई है. कहते हैं शिवरात्रि के दिन रात्रि जागरण कर शिवोपासना से कुंवारी कन्याओं को योग्य वर की प्राप्ति होती है. साथ ही शादीशुदा लोगों को सुखी वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद मिलता है.
- चार प्रहर में पहले पहर की पूजा प्रदोष काल में सूर्यास्त के बाद आरंभ होती है. दूसरा प्रहर रात 9 बजे शुरु होता है, तीसरा प्रहर मध्य रात्रि 12 बजे प्रारंभ होता है, चौथे प्रहर की शुरुआत प्रात: 3 बजे शुरू होती है जो ब्रह्म मुहूर्त तक चलती है.
- हर प्रहर में शिवजी का मंत्रोउच्चार के साथ दूध,दही, शहद, घी से अभिषेक करने पर समस्त मनोकामना पूर्ण होती है. रात्रि में जागरण के दौरान महामृत्युजंय मंत्र का जाप करते रहें.
Karwa Chauth 2022: करवा चौथ पर इस बार बन रहे हैं कई दुर्लभ योग, जानें चांद निकलने का समय और मुहूर्त
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.