Masik Shivratri 2022: माघ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मासिक शिवरात्रि का व्रत (Masik Shivratri 2022) रखा जाता है. मासिक शिवरात्रि भगवान शिव (Lord Shiva) को अति प्रिय है. कहते हैं कि इस दिन विधि-विधान से मासिक शिवरात्रि का व्रत (Masik Shivratri Vrat) रखने से भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. भगवान शिव के आशीर्वाद से जीवन में आरोग्य, धन, दौलत, सुख आदि की प्राप्ति होती है.
इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा (Lord Shiva And Mata Parvati Puja) की जाती है. आइए जानते हैं माघ माह (Magh Month 2022) में मासिक शिवरात्रि कब है. उसका पूजा मुहूर्त और धार्मिक महत्व के बारे में.
माघ मासिक शिवरात्रि 2022 तिथि (Masik Shivratri 2022 Date)
हिन्दू कैलेंडर के अनुसार माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि का 30 जनवरी, रविवार शाम 05 बजकर 28 मिनट से आरंभ होगी और. इसका समापन सोमवार 31 जनवरी को दोपहर 02 बजकर 18 मिनट तक है. बता दें कि मासिक शिवरात्रि की पूजा (Masik Shivratri Puja) रात के समय की जाती है. इसिलए चतुर्दशी तिथि की रात्रि 30 जनवरी को प्राप्त हो रही है. ऐसे में 30 जनवरी के दिन ही मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाएगा. बता दें कि ये इस साल की दूसरी मासिक शिवरात्रि है. साल 2022 की पहली शिवरात्रि साल के पहले दिन ही थी.
ये भी पढेंः Vastu Tips For Plants: अगर हाथ में नहीं टिकता पैसा तो घर में लगा लें ये प्लांट, धन से भरी रहेगी आपकी तिजोरी
मासिक शिवरात्रि पूजा मुहूर्त 2022 (Masik Shivratri Puja Muhurat 2022)
शास्त्रों के अनुसार भगवान शिव की पूजा के लिए वैसे तो कोई मुहूर्त नहीं होता. लेकिन मासिक शिवरात्रि की पूजा रात्रि में करना उत्तम माना जाता है. ऐसे में 30 जनवरी रात 11 बजकर 38 मिनट से देर रात 12 बजकर 52 मिनट के मध्य शिव पूजा का मुहूर्त है. आप भी इस समय शिव पूजा करके भगवान शिव का आशीर्वाद पा सकते हैं.
मासिक शिवरात्रि का महत्व (Importance Of Masik Shivratri)
धार्मिक मान्यता है कि मासिक शिवरात्रि का व्रत करने और शिव पूजा करने से भक्तों को दुखों से छुटकारा मिलता है. कहते हैं कि भगवान शिव की कृपा से व्यक्ति निरोगी रहता है. भगवान शिव अपने भक्तों को सुख, संपत्ति, संतान, आरोग्य, साहस सब कुछ प्रदान करते हैं. कहते हैं कि भोलेनाथ बहुत ही कृपालु और दयालु देव हैं. वे तो एक लोटे जल से भी प्रसन्न हो जाते हैं. इसलिए भगवान शिव का आशीर्वाद पाने के लिए नियमित रूप से शिवलिंग पर जल अर्पित करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.