Masik Shivratri 2024: सनातन धर्म में देवों से देव महादेव को सर्वशक्तिमान माना गया है. भोलेनाथ (Shiv ji)की कृपा पाने के लिए इस दिन जो सच्चे मन से भगवान शिव की पूजा करता है, उसके सारे कष्टों का अंत होता है और उसे सारी खुशियां नसीब होती हैं.
धार्मिक मान्यता है कि भगवान शिव का देवी पार्वती(Parvati ji) से विवाह चतुर्दशी की रात्रि में हुआ था. ज्येष्ठ मासिक शिवरात्रि 4 जून 2024 को है. इस दिन कई शुभ संयोग बन रहे हैं. आइए जानें ज्येष्ठ मासिक शिवरात्रि पर क्या करें.
ज्येष्ठ मासिक शिवरात्रि 2024 शुभ योग (Masik Shivratri 2024 Shubh Yoga)
4 जून को ज्येष्ठ माह की मासिक शिवरात्रि पर सर्वार्थ सिद्धि योग, शोभन योग, बुधादित्य योग, शुक्रादित्य योग, गजलक्ष्मी योग का संयोग बन रहा है. ऐसे में शिव पूजा से साधक को धन, समृद्धि और सुख का आशीर्वाद प्राप्त होगा.
- शोभन योग - 3 जून 2024, सुबह 09.11 - 4 जून 2024, सुबह 06.12
- सर्वार्थ सिद्धि योग - 4 जून 2024, रात 10:35 - 5 जून 2024, सुबह 05:23
ज्येष्ठ मासिक शिवरात्रि व्रत के उपाय (Masik Shivratri Upay)
बेलपत्र ऐसे चढ़ाएं - धन-समृद्धि के लिए मासिक शिवरात्रि के दिन पूजा में 21 बेल पत्र पर चंदन से ‘ॐ नमः शिवाय’ लिख कर भगवान शिव को समर्पित करें.
पारद शिवलिंग - अपने जीवन में धन और समृद्धि के लिए मासिक शिवरात्रि के दिन घर में पारद शिवलिंग (Shivling) की स्थापना करें और इसकी रोजाना विधिवत तरीके से पूजा करें. इससे सुखी वैवाहिक जीवन मिलता है.
शनि नहीं देंगे कष्ट - इस साल जिन लोगों की कुंडली में शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या चल रही है या फिर जीवन में शनि दोष है उन्हें मासिक शिवरात्रि के दिन जल में काला तिल मिलाकर भगवान शिव को अर्पित करना चाहिए. इस दौरान ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का जाप करें.इससे शनि के दुष्प्रभाव कम हो जाते हैं
मासिक शिवरात्रि पूजा विधि (Masik Shivratri Puja vidhi)
शिवजी की पूजा में भगवान शिव का अभिषेक किया जाता है. शिवलिंग अभिषेक के लिए दूध, दही, शहद, जल, शक्कर, गंगाजल तथा गन्ने के रस का इस्तेमाल किया जाता है. पूजा में बेलपत्र, कुशा और दुर्वा आदि चढ़ाकर शिव जी पर भांग, धतूरा चढ़ाएं. हलवा या खीर का भोग लगाएं. मासिक शिवरात्रि पर रात्रि के समय की गई पूजा और मंत्रों का जाप विशेष फलदायी माना गया है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.