Masik Shivratri 2024: शादी में आ रही है दिक्कतें तो जरुर कर लें जुलाई में इस दिन शिव जी की आराधना
Masik Shivratri 2024: मासिक शिवरात्रि का व्रत भोलेनाथ को समर्पित है. इस दिन शादी से जुड़ी समस्या से निजात पाने के लिए लोग व्रत करते हैं. जानते हैं जुलाई में कब रखा जाएगा व्रत.
![Masik Shivratri 2024: शादी में आ रही है दिक्कतें तो जरुर कर लें जुलाई में इस दिन शिव जी की आराधना Masik Shivratri 2024 july shiv parvati puja for marriage problems know shubh muhurat and vidhi Masik Shivratri 2024: शादी में आ रही है दिक्कतें तो जरुर कर लें जुलाई में इस दिन शिव जी की आराधना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/29/1fb999198d84157ec35b28a526e250851719652720980660_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Masik Shivratri 2024: हर माह शिव जी को प्रसन्न करने के लिए मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाता है. इस दिन भोलेनाथ की आराधना करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है. जानते हैं जुलाई माह में किस दिन पड़ेगी मासिक शिवरात्रि और इस दिन किन समस्याओं से निजात पाने के लिए आप इस व्रत को रख सकते हैं.
मासिक शिवरात्रि का व्रत हर माह कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को रखा जाता है. यह व्रत भोलेनाथ को समर्पित है. इस व्रत को रखने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और शिव जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
मासिक शिवरात्रि जुलाई 2024 तिथि
जुलाई माह में मासिक शिवरात्रि का व्रत आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को रखा जाएगा. 4 जुलाई, 2024 गुरुवार के दिन इस व्रत को रखा जाएगा.
- मासिक शिवरात्रि तिथि 04 जुलाई को सुबह 05:54 मिनट पर शुरु होगी
- मासिक शिवरात्रि तिथि 05 जुलाई को सुबह 04:57 मिनट पर समाप्त हो जाएगी.
दांपत्य जीवन में परेशानी के लिए उपाय
शादीशुदा जिंदगी में अगर आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो मासिक शिवरात्रि का व्रत इन समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए बहुत खास होता है. शिव पुराण के अनुसार इन लोगों की शादीशुदा जिंदगी में मुश्किलें आ रही हों अगर इस दिन सच्ची श्रद्धा के साथ पूजा-पाठ करें तो मुश्किलों का अंत हो सकता है.
शादी में देरी के लिए उपाय
अगर कुंवारी कन्याएं मासिक शिवरात्रि का व्रत रखती हैं तो उनको मनचाहे वर की प्राप्ति होती है. इसीलिए इस व्रत को बहुत खास माना जाता है और साथ ही उन्हें सुख, सौभाग्य, और सुखी वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद मिलता है.
जिन पुरुषों को भी शादी में देरी का सामना करना पड़ रहा हो वो पुरुष भी इस व्रत को रख सकते हैं और भोलेनाथ और माता -पार्वती का शीर्वाद पा सकते हैं. इस व्रत को रखने से सुख जीवन का आशीर्वाद मिलता है.
Amarnath Yatra 2024: अमरनाथ यात्रा का आज से आगाज, जानें गुफा से जुड़ी कहानी
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)