Masik Shivratri July 2022: मासिक शिवरात्रि के ये उपाय दिलाएंगे संतान सुख के साथ ये सारे फायदे
Sawan Masik Shivratri 2022 Date: हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाता है. सावन माह में पड़ने वाली मासिक शिवरात्रि को सावन शिवरात्रि भी कहते हैं.
Sawan Masik Shivratri 2022 Benefits: हिंदू धर्म में भगवान शिव की पूजा (Lord Shiv Puja) का विशिष्ट महत्व है. मान्यता है कि भगवान शिव भक्तों पर बहुत जल्द प्रसन्न होते हैं. इस लिए इन्हें भोलेनाथ भी कहते हैं. हिन्दू धर्म में भगवान शिव की पूजा हर माह की कृष्ण चतुर्दशी तिथि को की जाती है. इसे मासिक शिवरात्रि (Masik Shivratri 2022) कहते हैं. धार्मिक मान्यता है कि सावन माह की मासिक शिवरात्रि ( Sawan Masik Shivratri 2022 Upay) में ये उपाय करने से शिव अपने भक्तों पर बहुत प्रसन्न होते हैं. उनकी कृपा से भक्तों को संतान सुख तो मिलता ही है. इसके साथ ही शिव की कृपा से उनकी सारी मनोकामना भी पूरी होती है.
सावन शिवरात्रि 2022 कब? (Masik Shivratri 2022)
मासिक शिवरात्रि (Masik Shivratri 2022) जब सावन माह में पड़ती है तो उसे सावन शिवरात्रि (Sawan Shivratri 2022) कहते हैं. चूंकि सावन का माह और शिवरात्रि अर्थात कृष्ण चतुर्दशी तिथि दोनों भगवान शिव को समर्पित है. इस लिए सावन माह की शिवरात्रि (Sawan Shivratri 2022) का विशेष महत्व है. इस बार सावन माह की शिवरात्रि का व्रत 26 जुलाई दिन मंगलवार को रखा जाएगा.
सावन मासिक शिवरात्रि का शुभ मुहूर्त (Sawan Masik Shivratri 2022 Shubh Muhurt)
- कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि आरंभ: 26 जुलाई मंगलवार को शाम 6: 46 PM से
- कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि का समापन: 27 जुलाई बुधवार को रात 9:11 तक
- सावन शिवरात्रि के दिन भोलेनाथ की पूजा अभिषेक करने के लिए शुभ मुहूर्त 26 जुलाई की शाम 07:24 बजे से रात 09:28 तक रहेगा.
सावन मासिक शिवरात्रि के उपाय (Sawan Masik Shivratri 2022 Upay)
संतान सुख की प्राप्ति के लिए : धार्मिक मान्यता है कि सावन मासिक शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर घी चढ़ाने से संतान सुख की प्राप्ति होती है. कहा जाता है कि ऐसा करने से शिव की कृपा से निःसंतान दंपति को संतान की प्राप्ति होती है.
अच्छे वर की प्राप्ति के लिए : मान्यता है कि सावन में मासिक शिवरात्रि को व्रत रखते हुए जलाभिषेक करने से और शिव की अराधना करने से सुंदर और वांछित वर की प्राप्ति होती है.
आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए: भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए सावन की मासिक शिवरात्रि शिवस्तोत्र का पाठ करें और उनका अभिषेक करें. मान्यता है कि ऐसा करने से आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.