Masik Shivratri May 2021: हिंदू धर्म में मासिक शिव रात्रि का विशेष महत्त्व है. हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को शिवरात्रि मनाई जाती है. मई महीने में शिव रात्रि का व्रत 09 मई दिन रविवार को पड़ रहा है. शिव रात्रि का दिन भगवान शिव को समर्पित होता है. इस दिन भगवान शिव की विधि- विधान से पूजा की जाती है. धामिक मान्यता के अनुसार, मासिक शिवररात्रि के दिन भगवान शिव को बेलपत्र, जल और दूध अर्पित करना शुभ होता है. कहते हैं कि ऐसा करने से भगवान शिव भक्त की सभी मनोकामनाओं को पूरा करते हैं.


बन रहें दो शुभ योग


इस साल मई महीने अर्थात में वैशाख मास के कृष्ण पक्ष के चतुर्दशी तिथि को पड़ने वाली मासिक शिवरात्रि के दिन दो शुभ योग बन रहे हैं. इस मासिक शिवरात्रि के दिन प्रीति व आयुष्मान योग बन रहा है. ज्योतिष शास्त्र में आयुष्मान व प्रीति योग को शुभ योगों में गिना जाता है. इस योग  में भगवान शिव की पूजा करना विशेष फलदायी माना जाता है. कहा जाता है कि इस योग में किये गए सभी कार्य सफल होते हैं.



इन शुभ मुहूर्त में करें भगवान शिव की पूजा-



  • ब्रह्म मुहूर्त- मई 10 को सुबह 03:59 बजे से 04:42 बजे तक

  • अभिजित मुहूर्त- सुबह 11:39 से 12:32 पीएम तक.

  • विजय मुहूर्त- 02:19 पीएम से 03:12 पीएम तक.

  • गोधूलि मुहूर्त- 06:32 पीएम से 06:56 पीएम तक.

  • अमृत काल- 02:49 पीएम से 04:36 पीएम तक.

  • निशिता मुहूर्त- 11:44 पीएम से 12:26 एएम, मई 10 तक.

  • सर्वार्थ सिद्धि योग- 05:29 पीएम से 05:25 एएम, मई 10 तक.