Kaalsarp Dosh Upay: हर माह में पड़ने वाली अमावस्या (Amavasya) का विशेष महत्व होता है. साल में कुल 12 अमावस्या (12 Amavasya In A Year) आती हैं, जिनमें सबका महत्व अलग-अलग होता है. माघ माह (Magh Month) के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya) के नाम से जाना जाता है. मौनी अमावस्या इस साल 1 फरवरी, मंगलवार (Mauni Amavasya On 1st Febuary 2022) के दिन पड़ रही है. कुंडली में कालसर्प दोष (Kaalsarp dosh in Kundali) से मुक्ति पाने के लिए मौनी अमावस्या का दिन बेहद खास माना जाता है.
ज्योतिषियों का मानना है कि जिन जातकों की कुंडली में कालसर्प दोष होता है उन्हें जीवन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे लोगों को किसी भी काम में सफलता हाथ नहीं लगती. ऐसे में इस दोष से मुक्ति पाने के लिए क्या करें आइए जानें.
कालसर्प दोष से मुक्ति पाने के उपाय (Mauni Amavasya 2022 Kaal Sarp Dosh Upay)
- अगर किसी जातक की कुंडली में कालसर्प दोष है तो मौनी अमावस्या के दिन किसी पवित्र नदी या घर में ही गंगाजल युक्त पानी से स्नान करें. फिर भगवान शिव (Lord Shiva) की पूजा करें. साथ ही, पूजन के समय शिव तांडव स्तोत्र का पाठ (Shiv Ji Tandav Stotra Path) करना लाभदायक होता है. मान्यता है कि शिव जी की कृपा से कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है.
- इस खास दिन चांदी के नाग-नागिन की पूजा करने से कालसर्प दोष को शांत किया जा सकता है. पूजन के बाद नाग-नागिन के इन स्वरूपों को सफेद फूलों के साथ किसी पवित्र नदी में प्रवाहित कर देना चाहिए. ऐसा करने से कालसर्प दोष से छुटकारा पाया जा सकता है.
- मौनी अमावस्या को माघी अमावस्या (Maghi Amavasya 2022) के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन शाम के समय तुलसी के नीचे घी का दीया जलाना चाहिए. इसके बाद तुलसी के पौधे की 108 बार परिक्रमा करके मन में कालसर्प दोष से मुक्ति की कामना करें. ऐसा करने से जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं.
- मौनी अमावस्या से शाम के समय घर के ईशान कोण में गाय के घी का दीपक जलाने से लाभ होगा. मान्यता है कि दीपक की बाती में रुई की जगह लाल धागे का इस्तेमाल करें. दीपक में केसर की पत्तियां डालना भी लाभकारी माना जाता है.
- ज्योतिष अनुसार इस दिन पंचामृत से शिव जी का अभिषेक करना उत्तम रहता है. साथ ही, 1008 बार महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें. ऐसा करने से सौभाग्य में वृद्धि होती है और जीवन के आर्थिक संकट दूर होते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.