Mauni Amavasya 2022: माघ माह (Magh Month) में पड़ने वाली अमावस्या को मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya 2022) के नाम से जाना जाता है. हिंदू धर्म में पूर्णिमा और अमावस्या के दिन स्नान, दान, तर्पण आदि का विशेष महत्व है. मौनी अमावस्या (Mauni Amavsaya 2022) के दिन मौन रहकर स्नान और दान किया जाता है. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन पूजन और दान-पुण्य से कई हजार गुणा फल मिलता है.
इस बार मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya 2022) का स्नान 1 फरवरी को ब्रह्म मुहूर्त में किया जाएगा. कहते हैं कि इस दिन दान करने से अक्षय फल की प्राप्ति होती है. इस दिन राशि के अनुसार किया गया दान अधिक लाभदायक होता है.
मेष राशि- मौनी अमावस्या के दिन मेष राशि के जातकों को तिल और गेहूं का दान करने से व्यक्ति के जीवन में खुशियों का आगमन होता है. मेष राशि का स्वामी ग्रह मंगल है.
ये भी पढ़ेंः 2022 में कर्क, वृश्चिक समेत इन राशियों पर रहेगी शनि की नजर, देखें कहीं आपकी राशि तो इसमें नहीं
वृषभ राशि- ज्योतिष अनुसार इस राशि के जातक जौ और चीनी का दान करें. इससे व्यक्ति के जीवन में सुख और समृद्धि का वास होता है. बता दें कि वृषभ राशि का स्वामी ग्रह शुक्र है.
मिथुन राशि- मिथुन राशि का स्वामी बुध होने से इस राशि की महिला हरे रंग का वस्त्र दान करें. इससे धन-धान्य की कोई कमी नहीं रहती.
सिंह राशि- सिंह राशि का स्वामी ग्रह सूर्य है. इसी कराण मौनी अमावस्या के दिन सिंह राशि के जातक सूर्योदय के समय सूर्यदेव को जल अर्पित करें. इससे मान-सम्मान में बढ़ोत्तरी होगी.
ये भी पढ़ेंः फरवरी 2022 में इन 4 राशि वालों को नौकरी में मिल सकता है प्रमोशन
कन्या राशि- इस राशि का स्वामी ग्रह बुध है इसलिए पशुओं को हरा चारा खिलाना बेहतर रहता है. इसके साथ ही दालें, तिलकुट, आदि का दान भी अवश्य करें.
तुला राशि- तुला राशि के स्वामी ग्रह शुक्र हैं इसलिए मौनी अमावस्या के दिन कन्याओं को खीर खिलाएं.
वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि का स्वामी ग्रह मंगल है. मौनी अमावस्या पर इस राशि के जातक तांबे की वस्तुओं का दान करें.
धनु राशि- ज्योतिष अनुसार इस राशि का स्वामी ग्रह बृहस्पति होने के कारण मौनी अमावस्या के शुभ अवसर पर चने की दाल, गुड़, शहद आदि का दान किसी मंदिर में करना चाहिए.
मकर राशि- मकर राशि के स्वामी ग्रह शनि है. मौनी अमावस्या के दिन काले रंग की वस्तुओं का दान करने से धन संबंधित समस्याएं दूर होती हैं.
कुंभ राशि- कुंभ राशि के जातकों को लोहे का सामान, तिल और सरसों के तेल का दान करें. इससे व्यवसाय में आ रही समस्याएं दूर हो जाती हैं.
मीन राशि- मीन राशि के जातक पीला चंदन, चना और कंबल दान में दें. इससे जीवन में आर्थिक समस्या नहीं आती.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.