Mauni Amavasya Vrat Katha 2022: हर माह के कृष्ण पक्ष की आखिरी तिथि को अमावस्या (Amavasya 2022) मनाई जाती है. माघ माह में अमावस्या 1 फरवरी (Magh Month Amavasya 2022) के दिन मनाई जाएगी. माघ माह में आने वाली अमावस्या को मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya 2022) के नाम से जाना जाता है. इस दिन गंगा स्नान, पूजा और दान का विशेष महत्व है. ऐसा माना जाता है कि इस गंगा स्नान करने से व्यक्ति के सभी पाप दूर हो जाते हैं. वहीं, इस दिन दान आदि से भी विशेष लाभ होता है. मान्यता है कि इससे पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है. साथ ही, घर में सुख, समृद्धि और शांति का आगमन होता है. मौनी अमावस्या के मौके पर गंगा घाट पर आस्था की डुबकी लगाई जाती है. इस मौके पर वहां उत्स्व जैसा माहौल रहता है. आइए जानें मौनी अमावस्या की व्रत कथा. 


मौनी अमावस्या की कथा (Mauni Amavasya Vrat Katha)


Lucky Zodiac Sign: इन 4 राशियों के लोग माने जाते हैं किस्मत के धनी, इन्हें सारे सुख होते हैं प्राप्त


प्राचीन काल में कांचीपुरी नामक नगर में देवस्वामी नामक एक ब्राह्मण रहता था. उनकी धर्मपत्नी बहुत गुणवान थी. दम्पत्ति को 7 पुत्र और एक पुत्री थी. देवस्वामी ने अपनी पुत्री के विवाह लिए ज्योतिष से एक बार सलाह ली. ज्योतिष ने कुंडली देख ब्राह्मण को ग्रह दशा के बारे में बताया. 


इस दौरान ज्योतिष ने बताया कि विवाह के बाद कन्या विधवा हो जाएगी. ज्योतिष की ये बात सुनते ही ब्राह्मण दंपत्ति चिंता में डूब गए. लेकिन ज्योतिष ने साथ ही उन्हें समस्या का समाधान भी बताया. ज्योतिष ने ब्राह्मण को सलाह दी कि सिंहलद्वीप की धोबिन सोमा की पूजा करने से दोष दूर हो जाते हैं. देवस्वामी ने धोबिन को घर बुलाकर उनकी पूजा की. ब्राह्मण देवस्वामी के अतिथि सत्कार से धोबिन प्रसन्न हो गई और उसने पुत्री के पति को जीवनदान दिया.


शनि मकर राशि में कर रहे हैं गोचर, जानिए कब मिलेगी इन्हें शनि साढ़े साती से मुक्ति


कालांतर में जब ब्राह्मण की पुत्री के पति की मृत्यु हुई तो वे धोबिन के वरदान से पुनः जीवित हो उठा. किन्तु जब धोबिन की पूजा करने का पुण्य क्षीण हो गया, तो पुनः उसके पति की मृत्यु हो गई. उस समय ब्राह्मण दंपत्ति ने पीपल के पेड़ के नीचे बैठकर मौनी अमावस्या के दिन भगवान विष्णु की पूजा-उपासना की. ऐसा करने से वे पुनः जीवित हो उठे.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.