May 15 Special Day: ज्येष्ठ का महीना 4 जून 2023 तक चलेगा. ज्येष्ठ माह में जल का विशेष महत्व है, पूरे माह जल का दान करने वालों को कभी आर्थिक परेशानी नहीं आती. ज्येष्ठ में जल से संबंधित गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी का व्रत भी रखा जाता है.
इस साल मई में एक ऐसा खास दिन है जिसमें कई शुभ योग का संयोग बन रहा है. ये दिन है 15 मई 2023, सोमवार. इस दिन साधक को व्रत-पूजा का तीन गुना फल प्राप्त होगा साथ ही कई राशियों की सोई किस्मत जाग उठेगी. आइए जानते हैं इस दिन की खासियत.
15 मई 2023 का दिन है बहुत खास (May 15 Vrishabh Sankranti and Apara Ekadashi)
15 मई के दिन वृषभ संक्रांति, अपरा एकादशी का संयोग बन रहा है. साथ ही इस दिन वृषभ संक्रांति पर सूर्य देव मेष राशि से निकलकर वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य के राशि परिवर्तन से कई राशियों को विशेष लाभ प्राप्त होगा. वहीं इस दिन ज्येष्ठ माह की पहली एकादशी यानी कृष्ण पक्ष की अपरा एकादशी का व्रत भी है, मान्यता है कि इस व्रत के प्रभाव से साधक को अपार खुशियां, सुख और समृद्धि मिलती है.
अपरा एकादशी 2023 मुहूर्त (Apara Ekadashi 2023)
पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की अपरा एकादशी तिथि की शुरुआत 15 मई 2023 को प्रात: 02 बजकर 46 मिनट होगी और अगले दिन 16 मई 2023 को प्रात 01 बजकर 03 मिनट पर समाप्त होगी. इसी दिन एकादशी व्रत पारण किया जाएगा. इस दिन केसर मिश्रित जल से विष्णु जी का अभिषेक करें, मान्यता है इससे धन में वृद्धि होती है.
- अपरा एकादशी व्रत पारण समय - सुबह 06.41 - सुबह 08.13 (16 मई 2023)
- विष्णु जी की पूजा का मुहूर्त - सुबह 08.54 - सुबह 10.36 (15 मई 2023)
वृषभ संक्रांति 2023 मुहूर्त (Vrishabh Sankranti 2023)
वृषभ संक्रांति के दिन पुण्य काल में तीर्थ स्नान करने से समस्ता पापों का नाश होता है. इस दिन सूर्य देव की पूजा करने से आरोग्य मिलता है, मान-सम्मान, बल, बुद्धि में वृद्धि होती है. सूर्य देव के निमित्त तांबा, गुड़, लाल फूल, सत्तू, जल का दान करें. ये उपाय व्यापार में तरक्की के लिए बहुत लाभदायक है.
वृषभ संक्रान्ति पुण्य काल - सुबह 05:31 - सुबह 11:58
अवधि - 06 घण्टे 27 मिनट्स
वृषभ संक्रान्ति महा पुण्य काल - सुबह 09:42 - सुबह 11:58
अवधि - 02 घण्टे 16 मिनट्स
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.