May 2021 Vrat and Tyohar: हिंदू धर्म में व्रत और त्यौहारों का विशेष महत्त्व है. पंचांग के मुताबिक़ हर महीनों में व्रत त्यौहार पड़ते है. ये व्रत और त्यौहार लोगों के अंदर सदभावना, सज्जनता, ईमानदारी दयालुता की भावना को पोषित करते हैं. इसके अलावा यह भी मान्यता है कि व्रत रखने से देवी देवताओं की कृपा प्राप्त होती है. जिससे लोगों के कष्ट दूर होते हैं और सभी प्रकार की मनोकामना पूरी होती है. व्रत- त्यौहार पूरे देश में विभिन्न स्थानों पर अलग –अलग तरह से मनाये जाते हैं.
पंचांग के मुताबिक़, हिंदू वर्ष की शुरुआत चैत्र माह से होती है. चैत्र माह 27 अप्रैल को पूर्णिमा तिथि के साथ समाप्त हो रहा है. इसके बाद हिन्दू वर्ष के दूसरे मास वैशाख का प्रारंभ 28 अप्रैल से होगा. जो कि मई माह के अंतिम सप्ताह तक चलेगा.
हिंदू वर्ष के दूसरे मास वैशाख का वर्णन स्कंद पुराण में भी मिलता है. इसमें इसके महत्त्व का वर्णन किया गया है. ऐसी मान्यता है कि वैशाख मास अर्थात मई में पड़ने वाले व्रत को विधि पूर्वक पूर्ण करने से जीवन में सुख समृद्धि बनी रहती है. मई के महीने में कौन-कौन से व्रत और त्यौहार पड़ रहे हैं, आइये इसकी पूरी लिस्ट यहां देखें.
मई 2021 के व्रत एवं त्यौहारों की सूची
- 03 मई, सोमवार: कालाष्टमी
- 07 मई, शुक्रवार: बरूथिनी एकादशी, रबीन्द्रनाथ टैगोर जयंती, वल्लभाचार्य जयंती
- 08 मई, शनिवार: शनि प्रदोष व्रत
- 09 मई, रविवार: मासिक शिवरात्रि, मातृ दिवस
- 11 मई, मंगलवार- अमावस्या , भौमवती अमावस्या
- 12 मई, बुधवार: ईद-उल-फितर
- 14 मई, शुक्रवार: परशुराम जयंती, अक्षय तृतीय, वृषभ संक्रांति, मातंगी जयंती, रमज़ान
- 15 मई, शनिवार: विनायक/ वरद चतुर्थी
- 20 मई, गुरुवार- दुर्गाष्टमी व्रत, बगलामुखी जयंती
- 21 मई, शुक्रवार- सीता नवमी
- 22 मई: मोहिनी एकादशी
- 24 मई: सोम प्रदोष व्रत, प्रदोष व्रत
- 25 मई, मंगलवार- नृसिंह जयंती
- 26 मई, बुधवार: बुद्ध पूर्णिमा, वैशाख पूर्णिमा
- 29 मई, शनिवार: संकष्टी चतुर्थी