May 2022 Festival Vrat List: मई माह के दूसरे सप्ताह में मोहिनी एकादशी व्रत, प्रदोष व्रत सहित कई अन्य महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार आने वाले हैं. इन व्रत और त्योहारों को हिंदू धर्म के अनुयायी पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाते हैं. आइये जानें मई माह के दूसरे सप्ताह यानी 9 से 15 मई के मध्य आने वाले प्रमुख व्रत और त्योहारों के बारे में:-  


09 मई, सोमवार: मासिक दुर्गाष्टमी


वैशाख माह की मासिक दुर्गाष्टमी व्रत 9 मई को है. दुर्गाष्टमी हर माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है.


10 मई, मंगलवार: जानकी जयंती (सीता नवमी)


हर साल वैशाख शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को जानकी जयंती मनाई जाती है. इस बार सीता नवमी 10 मई को है. यह व्रत करने से महिलाओं को शाश्वत सौभाग्य की प्राप्ति होती है.


12 मई, गुरुवार: मोहिनी एकादशी


मोहिनी एकादशी का व्रत 12 मई को रखा जाएगा. कहा जाता है कि भगवान विष्णु ने मोहिनी का रूप धारण कर राक्षसों का वध किया था.


13 मई शुक्रवार: प्रदोष व्रत


हर माह की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है. वैशाख माह के शुक्ल पक्ष का प्रदोष व्रत 13 मई को है.


14 मई, शनिवार: नरसिंह जयंती


हर वर्ष वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को नरसिंह जयंती मनाई जाती है. इस बार यह 14 मई को है. मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु ने नरसिंह का अवतार लिया था.


15 मई 2022, रविवार - कूर्म जयंती


भगवान विष्णु ने जिस दिन कूर्म का अवतार लिया था उस तिथि को कूर्म जयंती मनाई जताई है. इस वर्ष कूर्म जयंती 15 मई 2022 को मनाई जाएगी



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.