22 May Happy Birthday: 22 मई को जिनका जन्म दिन है वे कभी भी दूसरों के सहारे नहीं जीते हैं अपनी प्रतिभा और अपने दम पर पहचान बनाते हैं. ऐसे लोगों के मित्रों की लिस्ट लंबी होती है. अंक ज्योतिष के अनुसार 22 का मूलांक 4 होता है.
संघर्ष करने नहीं डरते हैं


अंक 22 अंक ज्योतिष के अनुसार राहु प्रधान माना गया है. कलयुग में राहु- केतु को अचानक लाभ देना वाला ग्रह माना जाता है. वहीं राहु जब भी देता है तो बहुत बड़ा देता है. लाभ और हानि दोनों में यह बात लागू होती है. राहु कभी कुछ छोटा नहीं देता है. ऐसे लोगों को आसानी से कुछ नहीं मिलता है. इन्हे सफलता के लिए संघर्ष करना पड़ता है. जिस कारण ये बहुत अनुभवी, ज्ञानी और  हर मामलों के अच्छे जानकार होते हैं. ऐसे लोग गंभीर होते हैं. अपने काम से मतलब रखने वाले होते हैं. ऐसे लोग अपने शत्रुओं को कभी माफ नहीं कर पाते हैं.


नियमों को मानने वाले होते हैं
22 अंक वाले नियमों को मानने वाले होते हैं. ऐसे लोग जिस क्षेत्र में होते हैं वे अपने गुणों से दूसरों से अलग ही दिखाई देते हैं. ऐसे लोग अच्छे राजनेता, खोजकर्ता, पत्रकार, वैज्ञानिक होते हैं. व्यापार और नौकरी के क्षेत्र में ये अपनी प्रतिभा से लोगों को चकित करने की क्षमता रखते हैं.


इन चीजों से सावधान रहें
राहु बुरी संगत की तरफ भी ले जाता है. जिस कारण व्यक्ति व्यसनों में लिप्त हो जाता है. इसलिए ऐसे लोगों को संगत बहुत सोच समझ कर ही करनी चाहिए. वहीं झूठ न बोलें. बुराई से बचें और नशा आदि से दूर रहें.


शुभ तारीख: 4, 8, 13, 22, 26, 31
शुभ अंक: 4, 8,18, 22, 45, 57
शुभ वर्ष: 2017, 2020, 2031, 2040, 2060
ईष्टदेव: गणेश जी और हनुमान
शुभ रंग: नीला, काला, भूरा


Chanakya Niti: इस एक आदत के कारण व्यक्ति गिर जाता है दूसरों की नजरों में