29 May Birthday:अंक ज्योतिष में 29 के अंक का मूलांक 2 बनता है. 2 का अंक चंद्रमा का अंक माना जाता है. ज्योतिष में चंद्रमा को मन का कारक माना गया है. इसलिए इस जन्म लेने वालों पर चंद्रमा का प्रभाव देखने को मिलता है.


कई कलाओं में माहिर होते हैं
चंद्रमा व्यक्ति को कलाओं की तरफ भी आकर्षित करता है. ऐसे लोग अच्छे कवि,एक्टर, साहित्यप्रेमी और गायन के क्षेत्र में विशेष योग्यता रखते हैं. इन क्षेत्रों में करियर बनाने पर ऐसे लोगों को अच्छी सफलता प्राप्त होती है.


धोखा सहन नहीं कर पाते हैं
आज के दिन जन्म लेने वाले मन के बहुत साफ होते हैं. इन्हें चालकी और धूर्तता नहीं आती है. जिस कारण कभी कभी लोग इनका गलत फायदा भी उठाने की कोशिश करते हैं. ये लोग बहुत जल्दी भावुक हो जाते हैं. इन्हें किसी भी प्रकार का दर्द बर्दाश्त नहीं होता है. इन्हें अपनी ही दुनिया में रहना अधिक पसंद आता है. ये बहुत ही सौम्य होते हैं. मां से इन्हें विशेष लगाव होता है. जल्दी बीमार होने का भी खतरा बना रहता है. मौसमी बीमारियां इन्हें जल्दी घेर लेती हैं.


दूसरों की भावनाओं का ख्याल रखते हैं
आज के दिन जन्म लेने वाले दूसरों की भावनाओं का पूरा ध्यान रखते हैं. इन्हीं किसी का दिल दुखाना अच्छा नहीं लगता है. ये जिससे भी प्रेम करते हैं पूरी ईमानदारी से करते हैं. ये दोस्त बनाने में भी कुशल होते हैं बहुत जल्द लोगों को अपना बनाने में इन्हें महारत हासिल होती है. लोग भी इनसे प्रभावित होते हैं. दूसरों के मन की बात भी ये आसानी से जान लेते हैं. ऐसे लोगों की कल्पना शक्ति बहुत ही शानदार होती है. धन के मामले में ऐसे लोग भाग्यशाली होते हैं.


मानसिक तनाव से दूर रहें
ऐसे लोगों को मानसिक तनाव बहुत जल्दी होता है. जिस कारण इनकी शिक्षा में भी बाधा आती है. इसलिए इन्हें तनाव को कम करने की कोशिश करनी चाहिए.


शुभ दिनांक: 2, 11, 20, 29
शुभ अंक: 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92
शुभ वर्ष: 1991, 1992, 2000, 2009 , 2027, 2029, 2036
ईष्टदेव: भगवान शिव
शुभ रंग: सफेद, हल्का नीला, ग्रे


Chanakya Niti: पति और पत्नी के रिश्ते में नहीं होनी चाहिए ये बात