May Rashifal 2023: आज से मई माह शुरू हो चुका है. ये साल का पांचवा महीना कहलाता है. इस बार मई में मंगल, शुक्र और सूर्य ग्रह का गोचर कई राशियों के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है.


ग्रहों के राशि परिवर्तन की शुरुआत 2 मई को शुक्र ग्रह से होगी, इस दिन शुक्र मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. वहीं इस साल मई में चंद्र ग्रहण भी लग रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं मई के महीना में किन राशियों पर अशुभ प्रभाव पड़ेगा, किन्हें सावधानी बरतें की जरुरत है.



मई राशिफल 2023 इन 5 राशियों को रहना होगा सावधान (May Rashifal 2023 Inauspicious for these Zodiac sign)


वृषभ राशि (Taurus)- मई में वृषभ राशि वालों को आर्थिक रूप से सावधान रहने की जरुरत है. खर्च बढ़ेंगे, धन कमाई के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है. व्यापार में उतार-चढ़ाव की स्थिति देखने को मिल सकती है. पैसों के लेन-देन में थोड़ी सावधानी बरतें. अनावश्यक खर्च से बचें. अपनी वाणी पर संयम रखें नहीं तो बनते काम बिगड़ जाएंगे.


वृश्चिक राशि - वृश्चिक राशि मई माह में आर्थिक हानि की आशंका है. पैसों से जुड़े मामलों में योजना बनाकर चलना होगा जिससे आप आर्थिक नुकसान से बच सकें. इन जातकों को ऑफिस का काम बेहद ध्यान से करना होगा क्योंकि आपसे गलती होने की आशंका है. करियर के क्षेत्र में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.


कर्क राशि (Cancer) - कर्क राशि वालों के लिए भी मई का महीना कष्टदायक रहेगा. नौकरी में काम और पैसों को लेकर दिक्कत का सामना कर पड़ सकता है. किसी भी निर्णय पर पहुंचने से पहले परिवार वालों की सलाह जरुर लें. वाद-विवाद हो सकता है इसलिए बातचीत के लिए तोल-मोल कर शब्दों का प्रयोग करें, नहीं तो रिश्तों में खटास आ सकती है. पार्टनरशिप के काम में परेशानी आ सकती है. सेहत पर पूरा ध्यान दें.


तुला राशि (Libra)- मई में तुला राशि वालों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. कार्यस्थल पर काम का दबाव होने से कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. पति-पत्नी के विचारों में मतभेद हो सकते हैं, उतार चढ़ाव की स्थिति रहेगी. धन खर्च पर लगाम लगाकर रखें नहीं तो जेब खाली होने में देर नहीं लगेगी.


मीन राशि (Pisces) - मीन राशि वालों के लिए मई का महीना उतार-चढ़ाव वाला हो सकता है. आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है. परिवार से भी तालमेल बैठाने में असफल हो सकते हैं. लव लाइफ में कई तरह की समस्याएं आ सकती है. खर्चों पर लगाम लगाकर रखें.  सेहत पर भी नकारात्मक असर पड़ सकता है.


May 2023 Vrat Festival: निर्जला एकादशी, चंद्र ग्रहण, बुद्ध पूर्णिमा कब? जानें मई माह के व्रत-त्योहार की लिस्ट


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.